Ind vs Eng: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए मोईन अली को टीम में शामिल कर सकता है इंग्लैंड, कोच ने दिए संकेत

खेल। नॉटिंघम (Nottingham) में खेले गए भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच लगातार बारिश के कारण पहले मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका। तो अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (5 test match Series) का दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त को लॉर्ड्स (Lord's) के मैदान में खेला जाएगा। वहीं पहले मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने किसी भी स्पिनर को टीम में शामिल नहीं किया था लेकिन मेजबान टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने संकेत दिए हैं कि लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन (playing XI) में ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को शामिल किया जा सकता है। बता दें कि पहले मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad), जेम्स एंडरसन (James Anderson) और ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को तेज गेंदबाज के तौर पर जबकि सैम करन (Sam Curran) को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।
दरअसल कोच सिल्वरवुड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि मोईन के बारे में विचार किया जा रहा है, वह हमेशा टीम चर्चा में रहते हैं। इसके बाद मैं और कप्तान रूट दूसरे टेस्ट के लिए उनके नाम पर बात कर रहे हैं। हम जानते हैं कि वह अच्छा क्रिकेटर है और द हंड्रेड लीग में काफी बेहतरीन फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, मैं इस बात क भी समझता हूं कि यह बिल्कुल अलग तरह का फॉर्मेंट है। ईसीबी ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बेन स्टोक्स के बारे में ऐलान किया था। बता दें कि बेन स्टोक्स मेंटल हेल्थ को प्रॉयरिटी देते हुए कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं लेकिन उन्होंने सन्यास नहीं लिया है वह जल्द ही वापसी करेंगे।
सिल्वरहुड ने आगे कहा कि स्टोक्स और क्रिस वोक्स जैसे खिलाड़ी हमें ऑलराउंडर प्लेयर का विकल्प देते हैं। वहीं मोईन के टेस्ट में खेलने पर उन्होंने कहा कि इस पर मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैंने अभी किसी भी विकल्प के लिए दरवाजे बंद नहीं किए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS