Ind vs Eng: दमदार पारी खेलने के बाद शमी-बुमराह का इस तरह हुआ ड्रेसिंग रूम में स्वागत, देखें वीडियो

खेल। लॉर्ड्स (Lords) में इंग्लैंड और भारत (Ind vs Eng) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम (team India) ने इतिहास रच दिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) की ब्रिगेड ने अंग्रेजों को दूसरे मुकाबले में 151 रनों से करारी शिकस्त दी है। इसके साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मुकबाले में पांचवें दिन के पहले घंटे में पंत (Rishabh Pant) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के आउट होने के बाद से लग रहा था कि भारतीय टीम का ये मुकाबला जीतना नामुमकिन है। लेकिन शमी (Mohammad Shami) और बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को एक एतिहासिक जीत दिलाई।
दरअसल दूसरी पारी में महज 120 गेंदों में 89 रनों की बुमराह और शमी की रिकॉर्ड साझेदारी ने टीम को 298 रनों तक पहुंचाने के साथ ही टीम को शानदार बढ़त दिलाई। इन दोनों धुरंधरों की बल्लेबाजी की बदौलत ही भारत को लॉर्ड्स में जीत की उम्मीदें जगी। जहां बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए , वहीं शमी ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली।
A partnership to remember for ages for @Jaspritbumrah93 & @MdShami11 on the field and a rousing welcome back to the dressing room from #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) August 16, 2021
What a moment this at Lord's 👏👏👏#ENGvIND pic.twitter.com/biRa32CDTt
वहीं पहले सेशन के खत्म होने पर शमी और बुमराह ने टीम की जीत को पक्का कर दिया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद जब वह दोनों ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो सभी ने उनको स्टेंडिंग ओवेशन देते हुए उनका स्वागत किया। टीम के कोच रवि शास्त्री ने दोनों को शाबाशी दी। तो कप्तान कोहली ने उन्हें जमकर चीयर किया। बता दें कि 9वें विकेट के लिए शमी और बुमराह ने नाबाद 89 रनों की पार्टनरशिप की। इस दौरान शमी ने 56 तो बुमराह ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों की धमाकेदार साझेदारी ने 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ कपिल देव और मदन लाल के 66 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। वहीं बुमराह और शमी ने बल्ले के साथ ही गेंद से भी अपना जलवा बिखेरा। दूसरी पारी में बुमराह को 3 जबकि शमी को 1 विकेट की सफलता मिली।
इससे पहले 5वें दिन के पहले घंटे में पंत के रूप में जब भारत ने अपना सांतवां विकेट खोया तब इस बात की कम ही उम्मीद थी कि वह 200 से ज्यादा का लक्ष्य इंग्लैंड को दे पाएगी। लेकिन शमी और बुमराह की पारी ने इंग्लैंड की जीत उम्मीद को पूरी तरह खत्म कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS