Ind vs Eng 2nd Test Match: 'मैन ऑफ द मैच' बने अश्विन, कहा- बल्लेबाजों के माइंडसेट से मिले विकेट

खेल। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (2nd test match) में भारतीय टीम (Indian team) ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर रिकॉर्ड जीत हासिल की। भारत की इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) रहे। अश्विन ने भारत की दूसरी पारी में 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही तीन विकेट भी झटके। वहीं पहले मैच की पहली पारी में अश्विन ने पांच विकेट झटके थे। जिसके बाद अश्विन को ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड (Man of the match award) से नवाजा गया है।
A moment to cherish forever! @ashwinravi99 gets his Test💯 in Chennai and Md. Siraj erupts in joy. The dressing room stands up to applaud.🙌🏾 #TeamIndia #INDvENG @paytm pic.twitter.com/ykrBhsiTbl
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
जिसके बाद मैन ऑफ द मैच रहे अश्विन ने कहा कि, "यह विकेट इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच से बहुत अलग था, यह एक लाल मिट्टी का विकेट था। जबकि इससे पहले वाला विकेट क्ले का था, जितना लोग बाहर से चीजों की भविष्यवाणी कर रहे थे, मुझे लगा कि जो गेंदें ज्यादा घूम रही थीं, उनपर विकेट नहीं मिल रहे थे।" साथ ही उन्होंने कहा कि, "यह उन बल्लेबाजों का दिमाग था, जिन्होंने हमें विकेट दिलाए। यहां बल्लेबाजों के माइंडसेट से विकेट मिल रहे थे, मैं यहां वर्षों से खेल रहा हूं और ऐसा करने के लिए गति और मार्गदर्शन चाहिए। इच्छाशक्ति रखना बहुत महत्वपूर्ण था, गेंदबाजों पर दबाव बनाना महत्वपूर्ण था। इसके लिए मैंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच विक्रम राठौर (Vikaram rathore) से बात की और कहा कि बॉल निकालने से बेहतर है कि गेंदबाजों पर दबाव बनाया जाए।
अश्विन ने कहा कि, "मैं बस इसे अपने ऊपर लेना चाहता था और जब मैंने पहली गेंद को कनेक्ट किया, तब मुझे पता था कि मैं इस विकेट पर टिक सकता हूं। मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो कठिन प्रयास करता है और जब चीजें मेरे हिसाब से नहीं होती तो मैं और ज्यादा कोशिश करता हूं।
दरअसल अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी का श्रेय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikram rathore) को दिया। अश्विन भारत की ओर से नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए और एक ही मैच में तीसरी बार सेंचुरी और 5 विकेट हॉल का कारनामा किया। अश्विन ने 148 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन की शतकीय पारी खेली। यह अश्विन के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS