IND vs ENG 2nd Test: ऋषभ और इंग्लिश टीम के बीच बहस, स्टेडियम में लगे पंत नाम के नारे

भारत और इंग्लैंड (IND vs Eng 2nd test) के बीच दूसरे मैच के पहले दिन मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तकरार हो गई। जो इस सीरीज में पहली बार देखने को मिली। बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben stocks) के बीच बहस देखने को मिली। खिलाड़ियों के बीच में ये बहस दिन का खेल खत्म होने के पहले हुई।
दरअसल इसकी शुरुआत तब हुई, जब ऋषभ पंत जो रूट के ओवर का सामना कर रहे थे। पंत ये सुनिश्चित करने के लिए समय ले रहे थे कि ये दिन का आखिरी ओवर है, लेकिन रूट ने आखिरी मिनट से पहले अपना ओवर खत्म कर दिया, जिससे तेज गेंदबाज ऑली स्टोन (Olly Stone) को एक और ओवर डालने में मदद मिल गई।
वहीं स्टोन का ओवर दिन का आखिरी ओवर रहा। ओवर के बीच में पंत और रूट के बीच बहस हो ही रही थी कि बहस में बेन स्टोक्स भी जुड़ गए। जिसके बाद पंत और स्टोक्स के बीच शब्दों का आदान-प्रदान होते देखा गया। जो रूट की गेंदबाजी के दौरान इंग्लैंड के नजदीकी फील्डर्स ने ऋषभ पंत पर टिप्पणियां (Comments) कीं, इस पर पंत अपना बल्ला पीछे करके खड़े हो गए और उन फील्डर्स से बात करने लगे। उन्होंने स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स की तरफ मुंह करके कुछ कहा। बाद में ओवर खत्म होने पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से भी उनकी बात हुई। फिर बेन स्टोक्स भी पिच के पास आए तो पंत के साथ उनकी काफी बातचीत हुई।
अंपायर वीरेंद्र शर्मा (Virender sharma) ने पंत और इंग्लैंड के प्लेयर्स से बाद में बात भी की। वहीं जब ये सबकुछ हो रहा था, तब चेपॉक स्टेडियम में क्रिकेट फैंस ऋषभ पंत के नाम के नारे लगाने लगे। चेन्नई टेस्ट (Chennai test) के पहले दिन के मैच में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS