IND VS ENG: दूसरे टेस्ट में कोहली करेंगे 21 महीने का सूखा खत्म, 'विराट' रूप दिखाकर लगाएंगे शतक!

IND VS ENG: दूसरे टेस्ट में कोहली करेंगे 21 महीने का सूखा खत्म, विराट रूप दिखाकर लगाएंगे शतक!
X
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन कुछ समय से उनका बल्ला साथ नहीं दे रहा है। लगातार फॉर्म से बाहर चल रहे कोहली को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

खेल। भारतीय टीम (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन कुछ समय से उनका बल्ला साथ नहीं दे रहा है। लगातार फॉर्म से बाहर चल रहे कोहली को आलोचनाओं का भी सामना भी करना पड़ रहा है। इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टेस्ट में भी वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ अभी जारी सीरीज में 4 टेस्ट मुकाबले और होने हैं। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि कोहली अपने बल्ले का कमाल दिखाएंगे और एक विराट पारी खेलेंगे।


वहीं इससे पहले 2014 में विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजरे थे, उस दौरान भी उन्हें काफी आलोचनाएं सुननी पड़ी थीं। लेकिन कुछ समय बाद उनकी दमदार वापसी ने एक बार फिर उनके आलोचकों को करारा जवाब देते हुए शांत करा दिया।

बता दें 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान कोहली बेहद बुरे फॉर्म से गुजर रहे थे। उस सीरीज में उन्होंने 10 पारियों में महज 134 रन ही बनाए थे। फिर 2018 आते आते एक बार फिर इंग्लैंड दौरे पर उनका विराट रूप देखने को मिला और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अंग्रेज गेंदबाजों को धूल चटा दी।


ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर वह पिछले 21 महीने से चला आ रहा टेस्ट शतक का सूखा खत्म कर सकते हैं। बता दें कि पिछले 9 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में वह शतक लगाने में नाकामयाब रहे हैं। अभी तक टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक दर्ज हैं, लेकिन नवंबर 2019 के बाद से वह बेहतरीन शतक के लिए तरस रहे हैं।

Tags

Next Story