Ind vs Eng: मोटेरा में पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट आज, जानें कैसी होगी पिच और Playing XI

Ind vs Eng: मोटेरा में पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट आज, जानें कैसी होगी पिच और Playing XI
X
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट टेस्ट (Day/Night test) है, जो पिंक बॉल (Pink Ball) से खेला जाएगा।

खेल। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट टेस्ट (Day/Night test) है, जो पिंक बॉल (Pink Ball) से खेला जाएगा। यह भारत में खेले जाने वाला दूसरा डे-नाइट टेस्ट होगा। वहीं इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden gardens) में भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेला था। बता दें कि इस टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। इसलिए अहमदाबाद भी खास है, क्योंकि यहां क्रिकेटरों ने कई खास उपलब्धियां हासिल की हैं। सुनील गावस्कर ने यहीं पर 10,000 टेस्ट रन पूरे किए, तो कपिल देव ने यहीं पर 83 रन देकर नौ विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। बाद में रिचर्ड हेडली का सर्वाधिक टेस्ट विकेट का तत्कालीन रिकॉर्ड भी इसी मैदान पर तोड़ा गया।

फिलहाल भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच अबतक सीरीज केBangladesh दो मैच खेले जा चुके हैं। दोनों ही मैच चेन्नई में खेले गए थे, जिसमें दोनों टीमें 1-1 से सीरीज में बराबर चल रही हैं। इससे पहले दोनों टेस्ट चेन्नई में खेले गए थे। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 227 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से जीत हासिल की थी।

कैसी होगी मोटेरा की पिच?

डे- नाइट टेस्ट में सीम और स्विंग की मदद ज्यादातर क्यूरेटर के ऊपर होती है, जो पिच पर अतिरिक्त घास छोड़ते हैं; ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि गुलाबी गेंद सख्त रहे और लंबे समय तक अपनी चमक बरकरार रख सके। टेस्ट मैच शुरू होने से पहले मोटेरा की पिच पर इतनी घास थी, कि पिच और ग्राउंड में भेद कर पाना मुश्किल था। लेकिन एक दिन पहले तक काफी घास को हटाया जा चुका था। वहीं बुधवार को इस पर ज्यादा घास नहीं होगी। पिच तेज गेंदबाजों के लिए बनाई गई है, जिस पर घास की मात्रा रखी गई है। इसके साथ ही स्पिनर भी इस पिच पर टर्न मिलने की उम्मीद लगाए हुए हैं। दरअसल भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने अपील की थी कि इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिले। हालांकि, बल्लेबजों को इस पिच पर मदद मिलेगी जिससे बल्लेबाज इस पिच पर लंबा खेल सकते हैं। तो वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदे का सौदा रहेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, इशांत शर्मा।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI

जो रूट (कप्तान), जैक क्राउले, डोमिनिक सिब्ले, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली पोप, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन/स्टुअर्ट ब्रॉड।

Tags

Next Story