Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाड़ी उठा रहे थे पिच पर सवाल, इस स्टार स्पिनर ने दिया करारा जवाब

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हुए भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच तीसरे टेस्ट (3rd Test) में हुई मिली शर्मनाक हार को इंग्लिश टीम अभी तक पचा नहीं पाई है। इसीलिए उसके दिग्गज खिलाड़ी पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan), एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) बार-बार पिच पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जिसका करारा जवाब दिया है ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ऑफ स्पिनर नॉथन लायन (Nathan Lyon) ने।
उन्होंने अहमदाबाद की पिच का बचाव करते हुए कहा है कि, "गेंद जब स्पिन होने लगती है, तो दुनिया के सभी लोग रोने लगते हैं। हम तेज गेंदबाजों के लिए मददगार विकेट पर भी खेलते हैं और 47 रन पर ऑल आउट हो जाते हैं। तब तो कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन जैसे ही गेंद स्पिन होने लगती है सभी लोग रोने लगते हैं। ऐसा क्यों होता है, मुझे नहीं पता।"
इसके साथ ही लायन ने कहा कि, "मैं पूरी रात मैच देखता रहा, वो शानदार था। मैं तो सोच रहा हूं कि अहमदाबाद के क्यूरेटर को सिडनी लाऊं।"
Nathan Lyon 🗣️ 'The Ahmedabad pitch was absolutely brilliant' pic.twitter.com/KjBDXalUAH
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 28, 2021
दरअसल पिच पर सवाल उठना पहली बार नहीं है बल्कि इसी टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरे मैच में भी चेन्नई (Chennai) की चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) की पिच पर इंग्लैंड (England) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे। बता दें कि दोनों ही टेस्ट मैचों में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से तो तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इसके साथ ही भारत की दोनों टेस्ट मैचों की जीत में स्पिनरों का अहम रोल रहा। अहमदाबाद में खेले गए पिंक बॉल (Pink Ball) डे नाइट टेस्ट मैच (Day/Night Test Match) में अक्षर पटेल (Axar patel) और आर अश्विन (R ashwin) ने इंग्लैंड के 20 में से 18 विकेट लिए। जिसके बाद भारत इस टेस्ट मैच को महज 2 दिन के अंदर जीतने में सफल रहा।
वहीं, अहमदाबाद में इंग्लैंड को हराने के बाद भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए उसे चौथा टेस्ट या तो जीतना होगा या ड्रा कराना होगा। न्यूजीलैंड (New Zealand) पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 4 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS