Ind vs Eng: पुजारा ने बल्ले से दिया इस पूर्व इंग्लिश कप्तान को जवाब, भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ की थी कड़ी टिप्पणी

खेल। इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में आखिरकार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) अपने पुराने अवतार दिखे। लीड्स टेस्ट (Leeds test) में उन्होंने दूसरी पारी में अपना अर्धशतक जड़ा है। लंबे अरसे से उनके बल्ले से फिफ्टी निकली है हालांकि, वह दूसरे टेस्ट लॉर्ड्स में 45 रनों पर ही आउट हो गए थे। इस प्रदर्शन से उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन महज 1 रन बनाकर आउट होने वाले पुजारा पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (michael vaughan) ने कड़ी टिप्पणी की थी। बता दें कि माइकल वॉन ने उनके लिए कहा था कि वह अपना दिमाग खो चुके हैं। वहीं वॉन ने कहा कि ऐसा लगता है कि पुजारा अपना दिमाग खो चुके हैं और साथ ही वह अपनी बल्लेबाजी करने की तकनीक भी भूल चुके हैं। साथ ही वॉन ने कहा कि पुजारा सिर्फ क्रीज पर खड़े होने के लिए खेलते हैं।
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) August 27, 2021
Four! Banged in short and pulled away for four. @cheteshwar1 brings up a fine half-century.
This is his 30th in Test cricket.
Live - https://t.co/FChN8SV3VR #ENGvIND pic.twitter.com/I3lLuCH9MB
इंग्लैंड के खिलाफ जब से टेस्ट सीरीज शुरु हुई है तब से ही पुजारा काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इससे पहले उन्होंने पांच पारियों में 17.75 की औसत से महज 71 रन ही बनाए थे। इस दौरान उन्हें तीन बार जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया। तो वहीं एक बार मार्क वुड ने उन्हें पवेलियन भेजा। पुजारा ने आखिरी बार शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था, इस दौरान उन्होंने सिडनी में 193 रनों की पारी खेली थी। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 521 रन बनाए थे। इसके साथ ही उनका टेस्ट करियर काफी बेहतर रहा।
वहीं भारतीय टीम ने पहली पारी में महज 78 बनाए और पूरी टीम इंग्लैंड के सामने पस्त हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने पहली में 432 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान मेजबान टीम ने 354 रनों की लीड हासिल की। दूसरी पारी की शुरुआत में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए केएल राहुल 34 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पारी को संभाला रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने, इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन 59 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हो गए। वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान कोहली के साथ पुजारा ने साझेदारी की। अभी तक दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS