Ind vs Eng: फिर की अंग्रेजी दर्शकों ने बदतमीजी, बाउंड्री पर खड़े सिराज पर गेंद फेंक कर पूछा स्कोर

खेल। लीड्स में भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। भारत की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। वहीं अक्सर खेल के मैदान पर टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस की खबरें आती रहती हैं। लेकिन दर्शकों द्वारा की गई बदतमीजी की खबरें इस टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरी बार देखने को मिल रही है।
दरअसल भारतीय युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एक बार फिर दर्शकों द्वारा निशाना बनाया गया है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) के दौरान सिराज को नस्लीय टिप्पड़ियों का शिकार होना पड़ा था। अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दर्शकों ने उन पर कथित तौर पर गेंद फेंकी। बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर खुलासा किया। पंत ने बताया कि सिराज ब्राउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे तब ये घटना हुई। वहीं टीवी कैमरों में भी देखा जा सकता है कि इससे विराट कोहली काफी गुस्सा हुई उन्होंने सिराज से गेंद वापस फेंकने को कहा।
ऐसा नहीं है कि ब्राउंड्री पर खड़े भारतीय क्रिकेटर के साथ पहली बार दर्शकों ने बदतमीजी की हो, इससे पहले भी दूसरे मुकाबले के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर केएल राहुल के साथ ही इंग्लैंड के दर्शकों ने शराब के बोतल के ढक्कन फेंके थे।
वहीं पंत ने सिराज वाली घटना के बारे में कहा कि मुझे लगता है कि किसी ने सिराज पर गेंद फेंकी। इसलिए कप्तान कोहली नाराज थे। पंत ने आगे कहा कि आप जो चाहे कह सकते हैं लेकिन फील्डर्स पर सामान ना फेंके। मेरे हिसाब से ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
Mohammed Siraj signalling to the crowd "1-0" after being asked the score.#ENGvIND pic.twitter.com/Eel8Yoz5Vz
— Neelabh (@CricNeelabh) August 25, 2021
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दर्शक सिराज को बार-बार भारत के स्कोर को लेकर चिढ़ा रहे हैं। लेकिन भारतीय गेंदबाज भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी उन्हें दमदार जवाब दिया। सिराज ने हाथों के इशारे से बताया कि स्कोर 1-0 है। इसका मतलब कि भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। हालांकि, तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत महज 78 रन पर ही सिमट गया था।
सिडनी में भी हुई थी बदतमीजी
गौरतलब है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी मोहम्मद सिराज के साथ दर्शकों ने बदसलूकी की थी। सिडनी टेस्ट के वक्त कुछ दर्शकों ने उन पर नस्लभेदी टिप्पणियां की थी। यही नहीं उन्हें अलग-अलग नामों से पुकारा गया था। ये सब इतना बढ़ गया कि खेल को बीच में ही रोकना पड़ा था और बदसलूकी करने वाले दर्शकों को बाहर करना पड़ा था। सिराज और रहाणे ने इसकी शिकायत अंपायर से की थी जिसके चलते काफी बड़ा विवाद हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS