Ind vs Eng: 19 साल बाद लीड्स में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने, 54 सालों से भारतीय टीम के पक्ष में परिणाम

खेल। लॉर्ड्स (Lords test) का मैदान फतेह करने के बाद अब भारतीय टीम (team India) की लीड्स (Leeds) के मैदान में परिक्षा है। बुधवार को लीड्स के मैदान में भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) आमने सामने होंगे। इस वक्त सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं। लॉर्ड्स में मिली भारतीय टीम की इस जीत से भारत के हौसले बुलंद है। वहीं अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीत जाती है तो सीरीज पर वह अपना 2-0 से बढ़त बना लेगी।
भारतीय टीम के लीड्स में टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो उसे यहां पर पिछले 54 सालों जीत ही मिली है। इसके साथ ही आखिरी बार भारत को 1967 में यहां हार का मुंह देखना पड़ा। उस दौरान इंग्लैंड ने उसे 6 विकेट से शिकस्त दी थी। हालांकि, भारत ने लीड्स में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में से उसे हार तो 2 में जीत हासिल हुई है। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं भारतीय टीम ने 2002 के बाद से लीड्स में कोई टेस्ट नहीं खेला है। लेकिन 22 से 26 अगस्त के बीच उस टेस्ट मुकाबले में भारन ने इंग्लैंड को 46 रनों से मात दी थी।
ये स्टार खिलाड़ी बना सकते हैं रिकॉर्ड
- इंग्लैंड में विराट कोहली मेजबान टीम के खिलाफ एक हजार टेस्ट रन बनाने से महज 211 रन दूर हैं। वहीं कप्तान कोहली ने काफी लंबे समय से कोई शतक नहीं लगाया है। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि लीड्स में शतक जड़कर अपने आलोचकों को जवाब देंगे।
- वहीं मोहम्मद शमी अपने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने के करीब हैं। 53 टेस्ट में उन्होंने 191 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही शमी टेस्ट में 200 विकेट लेने से 9 कदम दूर हैं।
- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 100 विकेट लेने से 5 कदम दूर हैं। उन्होंने 22 टेस्ट मुकाबलों में 99 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भी 5 विकेट चटकाते हैं तो वह कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बता दें कि कपिल देव ने अपने 100 विकेट 25 मैचों में पूरे किए थे। जिसके बाद बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
- वहीं आर अश्विन भारतीय टीम के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बनने से महज 5 विकेट दूर हैं। अश्विन ने 79 मुकाबलों में 413 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही अगर वह 5 विकेट लेते हैं तो हरभजन सिंह से आगे निकल जाएंगे। हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS