Ind vs Eng: Motera Pitch पर बोले शोएब अख्तर, डरी हुई थी भारतीय टीम इसलिए बनाई मददगार पिच

Ind vs Eng: Motera Pitch पर बोले शोएब अख्तर, डरी हुई थी भारतीय टीम इसलिए बनाई मददगार पिच
X
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी मोटेरा पिच विवाद (Pitch Controversy) में कूद पड़े हैं। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की पिच टेस्ट के लायक नहीं बताया है।

भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच (3rd Test) के बाद से लगातार मोटेरा पिच (Motera Pitch) पर सवाल उठ रहे हैं। तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली थी साथ ही 2 दिन में मैच खत्म हो गया है। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों और कप्तान जो रूट (Joe Root) ने पिच पर सवाल उठाए थे। वहीं जो रूट ने बीसीसीआई (BCCI) पर दर्शकों को ठगने का आरोप तक लगा दिया था। इन सब के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी मोटेरा पिच विवाद (Pitch Controversy) में कूद पड़े हैं।

उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की पिच टेस्ट के लायक नहीं बताया है। इसके साथ ही शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय टीम पर निशाना भी साधा। उन्होंने अपने यूट्यूब (Youtube) चैनल के माध्यम से पिच को लेकर कहा कि, "भारतीय टीम बहुत मजबूत है, ऐसे में टेस्ट के लिए अच्छी पिच तैयार करनी चाहिए थी।" साथ ही उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि टेस्ट के लिए बेहतर पिच पर भी भारत इंग्लैंड को हरा देता।" शोएब अख्तर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, "भारत को न तो डरने की जरुरत है और ना ही डे नाइट टेस्ट मैच जैसी विकेट बनाने की जरुरत।" इस दौरान उन्होंने सवाल पूछा की, "क्या एडिलेड और मेलबर्न में भारतीय टीम के लिए मददगार पिच बनाई गई थी? तो फिर भारत वहां कैसे जीत गया? भारत को इस बात की ओर ध्यान देना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि एक ऐसी पिच जहां गेंद इतनी अधिक टर्न हो और मैच सिर्फ दो दिन में खत्म हो जाए। क्या टेस्ट मैच इस तरह की विकेट पर खेला जाना चाहिए? नहीं बिल्कुल नहीं। वहीं उन्होंने मोटेरा की पिच को क्रिकेट की सेहत और लोकप्रियता के लिए अच्छा नहीं बताया है।

शोएब ने आगे कहा कि घरेलू एडवांटेड की बात को मैं समझता हूं लेकिन इस तरह का फायदा होम एडवांटेज के लिहाज से भी कुछ ज्यादा ही था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत इस मैच में 400 रन बनाता तो भी इंग्लैंड उसके आधे पर ही सिमट सकती थी। मैं मानता हूं कि इंग्लिश टीम ने खराब खेला लेकिन भारत भी तो 145 पर ऑलआउट हो गई थी। मुझे नहीं लगता है कि भारत को स्पिनर्स की मददगार पिच बनाने की जरुरत होगी जिस लिहाज से भारत ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराती है.

Tags

Next Story