Ind vs Eng: भारतीय टीम को इन खिलाड़ियों की बदौलत मिली एतिहासिक जीत, अपने खेल से पलटा मैच का रुख

X
By - Kusum Lata |7 Sept 2021 10:44 AM IST
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इतिहास रच दिया है। दरअसल मेहमान टीम ने मेजबान टीम को 157 रनों से हराया है।
खेल। भारतीय टीम ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इतिहास रच दिया है। दरअसल मेहमान टीम ने मेजबान टीम को 157 रनों से हराया है। इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड (Ind vs Eng) को 368 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड महज 210 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद सीरीज में भी भारत को 2-1 से बढ़त मिली है। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट की जीत की तरह ही ओवल टेस्ट (Oval test) जीत का श्रेय सिर्फ एक खिलाड़ी को देना गलत होगा। इस जीत में कई खिलाड़ियों का सम्मान योगदान था।
- सबसे पहले इस जीत में किसी खिलाड़ी का अहम योगदान था वो हैं भारतीय टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा। जिन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा ने मेजबान टीम के गेंदबाजों को पूरी तरह से धो डाला। उन्होंने विदेशी धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। जबकि दूसरी पारी में 127 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी बेहतरीन पारी के कारण उन्हें मुकाबले के अंत में मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
- इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने ओवल टेस्ट में ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम की नैय्या को मझधार में लाने का काम किया। जब दूसरी पारी में भारत के एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे तो उन्होंने पंत के साथ मिलकर 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इससे पहले भी पहली पारी के दौरान उन्होंने 57 रन बनाए। वहीं इस मुकाबले में उन्होंने तीन विकेट भी अपने नाम किए। जबकि इंग्लैंड का सबसे अहम विकेट जो रूट के रूप में उन्होंने ही लिया।
- तीसरे नंबर पर हैं भारतीय टीम के और दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, उनकी ही बदौलत भारतीय टीम ने मैच में वापसी की। चौथे टेस्ट के पांचवें दिन लंच के बाद बुमराह ने मैच का रुख ही पलट दिया। उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में भी अपनी शानदार गेंदबाजी को जारी रखते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को शानदार यॉर्कर डाली जिसके बाद वह बोल्ड हो गए। शायद ही बेयरस्टो उनकी इस यॉर्कर बॉल को कभी भूल पाएंगे।
- चेतेश्वर पुजारा अपनी फॉर्म में वापस आ चुके हैं। दूसरी पारी में उन्होंने अपनी फिफ्टी बनाई। साथ ही रोहित शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप की। उन्होंने 61 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्हें अक्रामक होते हुए भी देखा गया।
- विराट कोहली ने शतक तो नहीं बनाया। वह कई समय से आउट ऑफ फॉर्म भी चल रहे हैं, लेकिन टीम की इस जीत में उनका भी अहम योगदान है। सबसे पहले तो कप्तान के रूप में वह सफल साबित हुए। उसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 हजार रन भी पूरे किए हैं।
- टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ओवल टेस्ट के पहले फ्लॉप रहे। पहली पारी में वह कोई कमाल नहीं दिखा पाए। लेकिन दूसरी पारी में वह भारतीय टीम की ढाल बनकर खड़े रहे। उन्होंने जरूरत के समय 50 रन की शानदार पारी खेली।
- रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ रहा। आलोचनाओं का सामना कर रहे जडेजा ने इस मुकाबले में दिखा दिया कि टीम उन पर यूं ही भरोसा नहीं करती। उन्होंने भारत को इस मुकाबले में तब विकेट दिलाए जब टीम को विकेट की सबसे ज्यादा जरूरत थी। इस मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS