Ind vs Eng: मिशन 'फाइनल' की तैयारी तेज, भारतीय टीम ने ग्राउंड में बहाया जमकर पसीना

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच टेस्ट सीरीज का फाइनल मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra modi stadium) में खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय टीम मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) पूरी कोशिश करेगी मैच जीतने की या मैच को ड्रॉ कराने की। जिसके बाद भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बना पाएगी, जहां उसकी भिडंत न्यूजीलैंड (New Zealand) से होगी जो पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।
वहीं चौथे टेस्ट मैच (4th Test match) से पहले भारतीय टीम मिशन 'फाइनल' की तैयारियों में लग गई है। भारतीय टीम के प्रैक्टिस करने की तस्वीरें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जहां तस्वीरों में हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit sharma) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बैटिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं तो वहीं गुजराती बॉय और तीसरे मैच के हीरो रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) बोलिंग करते दिख रहे हैं।
#TeamIndia members gearing up for the fourth and final Test against England.@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/7YmPyfUj6W
— BCCI (@BCCI) February 28, 2021
इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) फील्डिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra modi stadium) में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट (Ind vs Eng 3rd Test match) भारत ने 10 विकेट से जीतने के साथ ही मैच को दो दिन में ही खत्म कर दिया था। वहीं भारत की ओर से अक्षर पटेल (Axar patel) ने गेंद से कमाल करते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। वहीं अहमदाबाद टेस्ट मैच की दोनों पारियों ने अक्षर पटेल (Axar patel) ने 11 विकेट हासिल किए। उनके साथ ही आर अश्विन (R ashwin) ने भी 7 विकेट लिए।
फिलहाल भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra modi stadium) में खेले गए तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS