Ind vs Eng: लगातार पिच पर सावल उठा रहे माइकल वॉन के बदले सुर, कहा- इंग्लैंड की बल्लेबाजी बहुत खराब

खेल। अहमदाबाद (Ahemdabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narender modi stadium) में खेले गए डे-नाइट टेस्ट (Day/Night Test) में सिर्फ दो दिनों के अंदर 10 विकेट से हारने वाली इंग्लैंड की टीम चौथे टेस्ट के पहले दिन 205 रनों पर सिमट गई। वहीं मोटेरा की पिच को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) लगातार मजाक उड़ा रहे थे। हालांकि चौथे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर सिर्फ 30 रन पर तीन विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम अब कलई खुल गई। खुद वॉन भी अब मान गए हैं कि इंग्लैंड ने खराब बल्लेबाजी की है। बता दें कि चौथे टेस्ट के पहले दिन के मैच में पिच पर पहले दिन गेंद ज्यादा स्पिन नहीं कर रही थी। बावजूद इसके इंग्लैंड की आधी टीम टी ब्रेक से पहले ही पवेलियन लौट गई थी।
जिसके बाद इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी पर वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "इंग्लैंड ने पिछले कुछ टेस्ट मैचों की तुलना में कहीं अधिक खराब बल्लेबाजी की। यह पिच पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने के लिए बिलकुल सही है...कोई स्पिन नहीं... गेंद बल्ले पर आ रही है... अभी तक बहुत खराब बल्लेबाजी।"
England's batting so far worse than any of the last few Tests ... This Pitch is a perfect surface to get a big first innings score ... No spin ... Ball coming onto the Bat ... Very poor Batting so far ... #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 4, 2021
वहीं इससे पहले पिछले टेस्ट में भारत की जीत के नायक अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेशन में चार विकेट झटके। बता दें कि छठे ओवर में ही गेंदबाजी के लिए आये बायें हाथ के स्पिनर अक्षर ने 'आर्म बॉल'पर डोम सिबले को बोल्ड पवेलियन भेज दिया था। जिसके बाद जैक क्रॉउली मिडऑफ में मोहम्मद सिराज को कैच देकर चलते बने। जो रूट (पांच) को सिराज ने शानदार इनस्विंगर पर पगबाधा आउट किया। पहले ही घंटे में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन था। जिसके बाद इंग्लैंड पहले सेशन में 205 रनों पर सिमट गई। बता दें कि पहले दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ने असाधारण टर्न नहीं लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS