Ind vs Eng: मिशन 'फाइनल' पर भारत की नजर, इंग्लैंड को हराएगा या होगा मैच ड्रॉ?

Ind vs Eng: मिशन फाइनल पर भारत की नजर, इंग्लैंड को हराएगा या होगा मैच ड्रॉ?
X
विराट की सेना को इस मैच में या तो जीतना होगा या फिर मैच को ड्रॉ कराना होगा।

खेल। गुरूवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम (Indian team) इंग्लैंड (England) के खिलाफ फाइनल के लक्ष्य के साथ उतरेगी। विराट की सेना को इस मैच में या तो जीतना होगा या फिर मैच को ड्रॉ कराना होगा। क्योंकि इस बार भारत लॉर्ड्स के लिए इंग्लैंड से भिड़ेंगी। न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच गई है। तो वहीं इंग्लैंड भी फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन फिर भी अगर इंग्लैंड जीतती है तो भारत भी मुकाबले से बाहर हो जाएगा। और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम फाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी।

इस तरह के मैच में कप्तान कोहली (Virat kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) रक्षात्मक रवैया नहीं अपनाएगी बल्कि मैच ड्रॉ कराने के लिए सुरक्षित विकल्प ही चुनेगी। वहीं मोटेरा की नई पिच पर तीसरे टेस्ट के दौरान गुलाबी गेंद (Pink Ball) के सामने मेहमान टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और भारत ने सिर्फ दो दिन के अंदर 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar patel) ने इंग्लैंड के खिलाड़ी को काफी परेशान किया। क्योंकि वह शुरुआत से ही गेंद के टर्न होने की उम्मीद कर रहे थे। इससे पहले चेन्नई में दूसरे टेस्ट से ही यह रणनीति भारतीय टीम के लिए सफल रही है।

फिलहाल दोनों टीमों को कड़े मुकाबले की उम्मीद है। वहीं भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉउली दोनों का मानना है कि, "चौथे टेस्ट की पिच पिछले दो मैचों के जैसी लग रही है, लेकिन गुलाबी गेंद की तुलना में लाल गेंद पिच पर गिरने के बाद उतनी ज्यादा तेजी से नहीं आती, जिससे दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा देखने को मिल सकता है।" इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम के लिए इस मैच में ज्यादा कुछ दांव पर नहीं लगा है। टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज ड्रॉ कराके अपनी प्रतिष्ठा बचाना चाहेगी, लेकिन भारत के लिए काफी कुछ दांव पर लगा है।

तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया था। तो वहीं स्पिनरों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया था। हालांकि चौथे टेस्ट में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार होंगी

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, ऋद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और केएल राहुल।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉउली, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

Tags

Next Story