हार्दिक पांड्या ने हवा में उड़ते हुए लपका शानदार कैच, देखें वीडियो

हार्दिक पांड्या ने हवा में उड़ते हुए लपका शानदार कैच, देखें वीडियो
X
प्रैक्टिस सेशन में टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का हवा में उड़ते हुए शानदार कैच पकड़ने का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसमें उन्होंने ये कैच एक हाथ से लपका है।

खेल। 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में चार टेस्ट मैचों (test Series) की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच (4th test match) खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम के कंधों पर मैच ड्रॉ कराने की जिम्मेदारी रहेगी। जिसके लिए भारतीय टीम मैदान पर प्रैक्टिस कर रही है। और इसी दौरान प्रैक्टिस सेशन में टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का हवा में उड़ते हुए शानदार कैच पकड़ने का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसमें उन्होंने ये कैच एक हाथ से लपका है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब कभी भी मैदान में होते हैं तो उनका खेल देखने लायक होता है। वह कई मैचों में भारत को जीत दिला चुके हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिलने के कारण फैंस अबतक उनका खेल नहीं देख पाए हैं। आए दिन चर्चाओं में रहने वाले पांड्या (Hardik Pandya) के कैच लपकने के कारण फिर से चर्चा में आ गए हैं। और उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज (T20 series) के लिए टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, टेस्ट सीरीज में उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। हार्दिक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं 2018 में इंग्लैंड दौरे में उन्होंने चार टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 8 पारियों में 23.43 की औसत से 160 रन बनाए थे। इसके साथ ही उन्होंने 10 विकेट भी लिए थे। वहीं हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर खेला था। जिसमें वह तीन टी-20 मैचों में टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 38 की औसत से 78 रन बनाए, जिसमें सिडनी में खेली गई 22 गेंदों में 42 रनों की पारी भी शामिल है।

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या खेल सकते हैं। जिससे उनके फैंस को एक बार फिर मैदान पर उनकी ताबडतोड़ बल्लेबाजी को देखने का मौका मिलेगा।

Tags

Next Story