Ind vs Eng: भारत की बढ़ी मुश्किलें, चौथे टेस्ट के आखिरी दिन मैदान में नहीं आए रोहित-पुजारा

Ind vs Eng: भारत की बढ़ी मुश्किलें, चौथे टेस्ट के आखिरी दिन मैदान में नहीं आए रोहित-पुजारा
X
दरअसल दूसरी पारी में भारत के लिए बेहतरीन पारी खेलने वाले रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा आखिरी दिन के मुकाबले में मैदान पर नहीं उतरे हैं।

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच चल रहे चौथे टेस्ट का आज आखिरी मुकाबला है। भारतीय टीम 50 साल के बाद ओवल के ग्राउंड पर टेस्ट मैच जीतने को बेताब है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दूसरी पारी में भारत के लिए बेहतरीन पारी खेलने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आखिरी दिन के मुकाबले में मैदान पर नहीं उतरे हैं।

इससे पहले रविवार को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल द्वारा जानकारी दी थी। भारतीय बोर्ड ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा फील्ड पर नहीं उतरेंगे। इसका कारण रोहित को बाएं घुटने और पुजारा को बाएं टखने में समस्या है। और बोर्ड की मेडिकल टीम दोनों की मेडिकल जांच कर रही है। वहीं आखिरी दिन इन दोनों की जगह मयंक अग्रवाल और सूर्यकुमार यादव को फील्डिंग करते देखा गया। इसके सात ही कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों खिलाड़ियों का स्कैन करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

इसके साथ ही अगर रोहित और पुजारा की चोट गंभीर हुई तो भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। इस समय सीरीज बेहद नाजुक मोड़ पर है। वहीं दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना है। जो कि काफी अहम होगा। साथ ही उसके बाद 19 सितंबर से आईपीएल भी शुरु होना है। जिसके लिए दोनों खिलाड़ियों का ठीक होना काफी अहम है।

वहीं चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके साथ ही आखिरी दिन का खेल शुरु होने के बाद से खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 131 स्कोर है।

Tags

Next Story