Ind vs Eng: रोहित शर्मा के बल्ले से निकली तूफानी पारी, विदेशी धरती पर जड़ी पहली टेस्ट सेंचुरी

Ind vs Eng: रोहित शर्मा के बल्ले से निकली तूफानी पारी, विदेशी धरती पर जड़ी पहली टेस्ट सेंचुरी
X
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत की तरफ से स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तूफानी पारी खेली। ओवल में चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 205 गेंदों में सेंचुरी पूरी की।

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत की तरफ से स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तूफानी पारी खेली। ओवल में चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 205 गेंदों में सेंचुरी पूरी की।

वहीं रोहित के टेस्ट करियर का ये 8वां शतक है। जबकि विदेशी धरती पर ये उनकी पहली सेंचुरी है। इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 83 रन था। जो उन्होंने लॉर्ड्स में बनाया था। वहीं रोहित ने ओवल टेस्ट के दौरान 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए और टेस्ट फॉर्मेट में 3 हजार रन भी पूरे किए।

दरअसल रोहित ने पहले केएल राहुल के साथ 83 रनों की पार्टनरशिप की बाद में चेतेश्वर पुजारा के साथ 153 रनों की पार्टनरशिप की। इसके साथ ही उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बता दें कि रोहित तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले विदेशी सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड में सभी फॉर्मेट को मिलाकर रोहित ने 9 शतक बनाए हैं। इस मामले में उन्होंने विवियन रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है। जबकि रोहित शर्मा इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

Tags

Next Story