Ind vs Eng: उमेश यादव की कमाल की गेंदबाजी, सबसे अहम विकेट लेकर खत्म किया भारतीय टीम का इंतजार

Ind vs Eng: उमेश यादव की कमाल की गेंदबाजी, सबसे अहम विकेट लेकर खत्म किया भारतीय टीम का इंतजार
X
तीसरे मुकाबले का सबसे अहम विकेट इंग्लैंड कप्तान जो रूट का था, जिन्हें अपना शिकार बनाया था भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने। वहीं उमेश यादव इस सीरीज में पहली बार खेल रहे हैं।

खेल। भारत और इंग्लैंड (Eng Vs Ind) के बीच केनिंग्टन ओवल (Oval test) में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहली दिन काफी रोमांचक रहा, इस मुकाबले में गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम 191 रनों पर सिमट गई। वहीं जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाए। इस मुकाबले में सबसे अहम विकेट इंग्लैंड कप्तान जो रूट (Joe Root) का था, जिन्हें अपना शिकार बनाया था भारतीय गेंदबाज उमेश यादव (Umesh yadav) ने। वहीं उमेश यादव इस सीरीज में पहली बार खेल रहे हैं।

इससे पहले इंग्लैंड कप्तान जो रूट सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में बेहतरीन पारी खेलकर शतक बनाए। वहीं भारतीय टीम तीनों मुकाबलों में उनके विकेट का इंतजार कर रही थी जो कि चौथे टेस्ट मैच में खत्म हुआ। 21 रनों पर जो रूट को बोल्ड कर उमेश यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

वहीं दूसरी तरफ मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड 62 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद 99 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। इस दौरान उमेश यादव ने स्वीकार किया है कि हां, हमने दूसरे दिन मिडिल ओवर्स में ज्यादा रन खर्च किए गए।

इस दौरान उमेश यादव ने कहा कि हमें पता था कि हमने महज 191 रन बनाए हैं। जब हमने शुरुआत की तो सिर्फ एक ही चीज सोचा कि हमें बस मेडन ओवर डालनी है। इसलिए हम विकेट के पीछे नहीं भाग रहे थे और हम सिर्फ मेडन पर ध्यान दे रहे थे। हालांकि, हमने कोशिश की और हम कामयाब भी रहे।

बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाए। इस दौरान रोहित 20 तो राहुल 22 रनों पर नाबाद लौटे। हालांकि, भारतीय टीम इंग्लैंड से अब भी 56 रन पीछे है।

Tags

Next Story