Ind vs Eng: कप्तान कोहली ने चौथे टेस्ट के लिए टीम में किए ये बदलाव

खेल। तीसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने चौथे टेस्ट के लिए टीम में बदलवा के संकेत दिए हैं। इस दौरान कप्तान कोहली ने कहा है कि हम रोटेशन के बार में बात करेंगे, इतने बड़े दौरे पर हम उम्मीद नहीं कर सकते कि हर खिलाड़ी 4 टेस्ट मैच लगातार खेलेगा।
Remarkable self-control by @imVkohli.
— Amit Varma (@amitvarma) August 28, 2021
In a sense, it's a classic Twitter moment. Person with zero knowledge & zero self-awareness tries to give random gyan to actual practitioner.pic.twitter.com/P3FoLVxllD
वहीं टीम की हार पर उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि जब हम 78 रनों पर ऑल आउट हुए तो हम इसमें पिछड़ गए थे। मेजबान टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था। हमने अहम पार्टनरशिप कीं लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके हम पर दबाव बनाया।
England win the third #ENGvIND Test at Headingley & level the series 1-1 against #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) August 28, 2021
We will look to bounce back in the fourth Test, starting September 2.
Scorecard 👉 https://t.co/FChN8SDsxh pic.twitter.com/bwV926w2Vt
साथ ही कप्तान कोहली ने कहा कि हम गेंदबाजों को अच्छा रियेक्शन नहीं दे पाए। हालांकि, इंग्लैंड में बल्लेबाजी कभी भी खराब हो सकती है। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हमें कुछ गलतियां करने पर मजबूर किया। ईमानदारी से कहूं तो इंग्लैंड टीम जीतने के योग्य थी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैदान की नमी पर निर्भर करता है कि मैच पांच दिनों तक कैसा चलेगा। वहीं सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS