Ind vs Eng: कप्तान कोहली ने चौथे टेस्ट के लिए टीम में किए ये बदलाव

Ind vs Eng: कप्तान कोहली ने चौथे टेस्ट के लिए टीम में किए ये बदलाव
X
कप्तान कोहली ने कहा है कि हम रोटेशन के बार में बात करेंगे, इतने बड़े दौरे पर हम उम्मीद नहीं कर सकते कि हर खिलाड़ी 4 टेस्ट मैच लगातार खेलेगा।

खेल। तीसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने चौथे टेस्ट के लिए टीम में बदलवा के संकेत दिए हैं। इस दौरान कप्तान कोहली ने कहा है कि हम रोटेशन के बार में बात करेंगे, इतने बड़े दौरे पर हम उम्मीद नहीं कर सकते कि हर खिलाड़ी 4 टेस्ट मैच लगातार खेलेगा।

वहीं टीम की हार पर उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि जब हम 78 रनों पर ऑल आउट हुए तो हम इसमें पिछड़ गए थे। मेजबान टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था। हमने अहम पार्टनरशिप कीं लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके हम पर दबाव बनाया।

साथ ही कप्तान कोहली ने कहा कि हम गेंदबाजों को अच्छा रियेक्शन नहीं दे पाए। हालांकि, इंग्लैंड में बल्लेबाजी कभी भी खराब हो सकती है। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हमें कुछ गलतियां करने पर मजबूर किया। ईमानदारी से कहूं तो इंग्लैंड टीम जीतने के योग्य थी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैदान की नमी पर निर्भर करता है कि मैच पांच दिनों तक कैसा चलेगा। वहीं सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।

Tags

Next Story