Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला आखिरी मुकाबला रद्द, सीरीज किसने जीती इसे लेकर सस्पेंस बरकरार

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच मैनचेस्टर (manchester) में खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द हो गया है। मैच पहले एक दिन के लिए टालने का फैसला किया गया था लेकिन फिर मैच को रद्द कर दिया गया है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने मैच नहीं खेलना का फैसला लिया है। इसके बाद ही ईसीबी (ECB) ने ट्वीट करते हुए लिखा की इंग्लैंड टीम विजेता हो गई है, हालांकि अपनी फजीहत कराने के बाद उसने ये ट्वीट हटा लिया। दरअसल इसके पीछे इसीबी ने ये दलील दी कि भारत ने ये मुकाबला खेलने से मना कर दिया इसलिए इंग्लैंड को बढ़त मिल गई है। और वह विजेता हो गई है।
Update: The BCCI and ECB held several rounds of discussion to find a way to play the match, however, the outbreak of Covid-19 in the Indian team contingent forced the decision of calling off the Old Trafford Test.
— BCCI (@BCCI) September 10, 2021
Details: https://t.co/5EiVOPPOBB
इसके साथ ही आखिरी टेस्ट रद्द होने के फैसले के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मैच ड्रॉ माना जाए या फिर चार मैचों की सीरीज मान ली जाए, और पांचवां मुकाबला आगे खेला जाए कि नहीं? इन सब के बावजूद सीरीज किसने जीती इस पर सस्पेंस बरकरार है।
NO PLAY TODAY
— DK (@DineshKarthik) September 10, 2021
ok Tata bye bye #ENGvsIND
वहीं एक दिन पहले ही भारतीय टीम के सहायक फीजियो ट्रेनर योगेश परमार भी कोविड-19 की चपेट में आ गए थे। आखरी टेस्ट को लेकर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और कॉमेंटेटर दिनेश कार्तिक पहले ही इस ओर इशारा कर चुके थे। दरअसल उन्होंने ट्वीट किया कि आज खेल नहीं, ओके टाटा-टाटा, बाय-बाय...। इसके साथ ही सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और अगर ये मैच ड्रॉ होता है तो भी भारत इस सीरीज को अपने नाम कर लेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS