Ind vs Eng: लॉर्ड्स में बिना बल्ला उठाए ये क्रिकेटर बना देगा अनोखा रिकॉर्ड, गावस्कर-द्रविड़ के क्लब में हो जाएगा शामिल

खेल। लॉर्ड्स (Lords) में भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच दूसरे मुकाबले में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अगर बल्ला भी नहीं उठाएंगे तो भी उनके नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। दरअसल पिछले कुछ महीनों से ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे रहाणे टीम में इकलौते खिलाड़ी है जिन्होंने लॉर्ड्स मैदान पर शतक लगाया है। ऐसे में उनसे दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
बता दें कि इस मुकाबले में बिना बल्लेबाजी किए रहाणे के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है। वह अबतक 97 कैच लपक चुके हैं, ऐसे में अगर वह इस मैच में 3 कैच और ले लेंगे तो उनके 100 कैच पूरे हो जाएंगे। वह ऐसा करने वाले 6 खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं उनसे पहले इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम दर्ज है।
श्रीलंका के खिलाफ रहाणे ने 8 कैच पकड़े थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम हैं। 1996-2012 के बीच द्रविड़ ने 164 मैच खेले, जिनमें 210 कैच लपके। द्रविड़ के साथ श्रीलंका के महेला जयवर्धने और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कलिस हैं, जिन्होंने टेस्ट में कैच का दोहरा शतक पूरा किया है।
1997 से 2014 तक महिला जयवर्धने ने अपने 17 साल के करियर में 149 मैचों में 205 कैच पकड़े हैं। वहीं कलिस ने अपने 18 साल के करियर में 166 मैचों में 200 कैच लपके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने 168 मैच में 196 कैच, मार्क वॉ ने 128 मैच में 181 कैच, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 111 मुकाबलों में 171 कैच अपने नाम किए हैं। साथ ही दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 117 मैच में 169 कैच, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 131 मैच, 164 कैच, ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर 104 मैच में 157 कैच लपके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS