शुभमन गिल की जगह खिलाड़ी नहीं भेजने पर गांगुली का बयान, कहा- ये चयतकर्ताओं का फैसला है

शुभमन गिल की जगह खिलाड़ी नहीं भेजने पर गांगुली का बयान, कहा- ये चयतकर्ताओं का फैसला है
X
शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को इंग्लैंड (England) ना भेजने के फैसले पर बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि यह चयनकर्ताओं (Team Selectors) से जुड़ा विषय है।

खेल। शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को इंग्लैंड (England) ना भेजने के फैसले पर बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि यह चयनकर्ताओं (Team Selectors) से जुड़ा विषय है। दरअसल टीम मैनेजमेंट (team management) ने अपने चयनकर्ताओं से गिल की जगह दो सलामी बल्लेबाजों को मांगा था। साथ ही उन्होंने प्रशासनिक मैनेजर गिरीश डोंग्रे के जरिए 28 जून को पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के नाम भी सुझाए थे। लेकिन चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan sharma) ने दो दिन पहले मैनेजमेंट की मांग को ये कहते हुए खारिज कर दिया था कि टीम के पास पहले से ही चार बल्लेबाज है।

बता दें कि, अपने जन्मदिन के मौके पर गुरुवार को सौरव गांगुली ने पत्रकारों से बात की, इस दौरान उनसे इस विवाद के बारे में पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "यह चयनकर्ताओं का फैसा है।" इसके साथ ही बता दें कि शॉ और पडिक्कल अभी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौर पर हैं जहां वह शिखर धवन की कप्तानी में 13 जुलाई से तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी।

इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष ने सितंबर में आईपीएल (IPL) के बाकी बचे हुए मैचों को यूएई में सफल तरीके के कराने की उम्मीद भी जताई है। उन्होंने कहा, "कुछ नहीं होगा, हम सब संभाल लेंगे, साथ ही यह सितंबर से शुरु होगा।" गांगुली ने आगे कहा कि इस साल हमें आईसीसी टी20 वर्ल्डकप (ICC World Cup 2021) यूएई (UAE) में आयोजित करना पड़ रहा है जिसके लिए बीसीसीआई सभी हितधाकरकों की सुरक्षा को ध्यान में रखेगा। वहीं इससे पहले इसका आयोजन भारत में होना था लेकिन कोरोना के कारण ये संभव नहीं हो पाया है।

गांगुली ने कहा कि इस पर दुख होगा, लेकिन किसी ने भी अपने पूरे जीवन में ऐसी स्थिति नहीं देखी हैं। पिछले साल विश्व कप रद्द हो गया था। लेकिन अगर इस बार भी कोरोना के कारण वर्ल्ड कप रद्द होता है तो इससे खेल को काफी नुकसाना होगा। इसलिए इसे किसी सुरक्षित स्थान पर कराना बड़ी जिम्मेदारी है।

Tags

Next Story