Video Viral: DRS के लिए कप्तान कोहली ने नहीं मानी पंत की बात, 5 गेंद में गंवाए 2 रिव्यू

खेल। लॉर्ड्स (Lords) में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक फनी वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल ये फनी वीडियो और किसी का नहीं बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) का है। इस वीडियो में पंत और कोहली आपस में मैदान पर रिव्यू को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान पंत कप्तान कोहली को रिव्यू लेने से मना कर रहे हैं लेकिन विराट कोहली उनकी एक नहीं सुन रहे हैं।
बता दें कि भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी स्विंग से इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) के पैड पर गेंद मारी, अंपायर ने नॉट आउट दिया बावजूद इसके सिराज के कहने पर विराट कोहली ने रिव्यू ले लिया। और भारत को निराशा हाथ लगी, उनका ये रिव्यू बेकार गया। वहीं एक बार फिर जब सिराज की गेंद पर जो रूट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई और अंपायर ने एक बार फिर नॉट आउट करार दिया।
Virat Kohli and Rishabh Pant funny moments while taking DRS 🤣😂#ViratKohli #RishabhPant #Pant #ENGvIND #ENGvsIND #INDvENG
— ABDULLAH NEAZ (@AbdullahNeaz) August 13, 2021
pic.twitter.com/GJZiF8UvU1
वहीं विराट कोहली एक बार फिर रिव्यू लेने के लिए आगे बढ़े तो विकेटकीपर पंत ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत कप्तान का हाथ भी पकड़ रहे हैं, लेकिन कप्तान ने उनकी बात नहीं सुनी और रिव्यू ले लिया जो कि बाद में बर्बाद गया।
वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर पूर्व दिगग्ज वसीम जाफर ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा DRS= डोन्ट रिव्यू सिराज।" तो एक यूजर ने लिखा सिराज को थोड़ा शांत होने की जरूरत है। इस तरह से रिव्यू खराब नहीं कर सकते।
DRS: Don't Review Siraj 😛 #ENGvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 13, 2021
गौरतलब है कि पंत के कहने पर कई बार कप्तान कोहली ने रिव्यू लिए हैं लेकिन वो गलत साबित हुए। इसके लिए पंत को अक्सर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS