Video Viral: DRS के लिए कप्तान कोहली ने नहीं मानी पंत की बात, 5 गेंद में गंवाए 2 रिव्यू

Video Viral: DRS के लिए कप्तान कोहली ने नहीं मानी पंत की बात, 5 गेंद में गंवाए 2 रिव्यू
X
विराट कोहली को रिव्यू लेने से रोकने के लिए ऋषभ पंत ने कप्तान का हाथ भी पकड़ा लेकिन कोहली ने उनकी बात नहीं सुनी और रिव्यू ले लिया जो कि बाद में बर्बाद गया।

खेल। लॉर्ड्स (Lords) में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक फनी वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल ये फनी वीडियो और किसी का नहीं बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) का है। इस वीडियो में पंत और कोहली आपस में मैदान पर रिव्यू को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान पंत कप्तान कोहली को रिव्यू लेने से मना कर रहे हैं लेकिन विराट कोहली उनकी एक नहीं सुन रहे हैं।

बता दें कि भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी स्विंग से इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) के पैड पर गेंद मारी, अंपायर ने नॉट आउट दिया बावजूद इसके सिराज के कहने पर विराट कोहली ने रिव्यू ले लिया। और भारत को निराशा हाथ लगी, उनका ये रिव्यू बेकार गया। वहीं एक बार फिर जब सिराज की गेंद पर जो रूट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई और अंपायर ने एक बार फिर नॉट आउट करार दिया।

वहीं विराट कोहली एक बार फिर रिव्यू लेने के लिए आगे बढ़े तो विकेटकीपर पंत ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत कप्तान का हाथ भी पकड़ रहे हैं, लेकिन कप्तान ने उनकी बात नहीं सुनी और रिव्यू ले लिया जो कि बाद में बर्बाद गया।

वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर पूर्व दिगग्ज वसीम जाफर ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा DRS= डोन्ट रिव्यू सिराज।" तो एक यूजर ने लिखा सिराज को थोड़ा शांत होने की जरूरत है। इस तरह से रिव्यू खराब नहीं कर सकते।

गौरतलब है कि पंत के कहने पर कई बार कप्तान कोहली ने रिव्यू लिए हैं लेकिन वो गलत साबित हुए। इसके लिए पंत को अक्सर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है।

Tags

Next Story