Ind vs Eng: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की रूट एंड कंपनी को चेतावनी, कहा- न करें भूल, इस चीज में माहिर है भारतीय टीम

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों का मुकाबला खेला जा रहा है। जो रूट (Joe Root) की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम (England team) ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लीड्स का मुकाबला जीत कर वापसी की है। मेजबान टीम ने मेहमान टीम को तीसरे मुकाबले में 76 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की है। इसके साथ ही अब इंग्लिश टीम चौथा टेस्ट मैच भी जीतना चाहेंगे। लेकिन उससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser hussain) ने अपनी टीम को चेताया है कि लीड्स का टेस्ट जीतने के बाद ज्यादा खुश ना हो क्योंकि भारत अब भी टेस्ट सीरीज जीत सकता है।
दरअसल नासिर हुसैन ने अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ के कॉलम में भारतीय टीम की सराहना की है। साथ ही उन्होंने रूट एंड कंपनी को याद दिलाया है कि इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एडिलेड की हार के बाद भारत ने कैसे सीरीज में वापसी की।
साथ ही उन्होंने लिखा हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने गेंद को शानदार तरीके से स्विंग कराया। भारत के पास भी तेज गेंदबाज हैं जो कुशल हैं। बावजूद इसके वह तीसरे टेस्ट में फेल रहे। नासिर ने आगे लिखा कि इंग्लैंड को भारत को कमतर नहीं आंकना चाहिए। साथ ही नासिर ने इंग्लैंड टीम को याद दिलाया कि पिछले साल एडिलेड में भारत ने 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद वापसी की और जीती थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS