मोटेरा टेस्ट से पहले ये खिलाड़ी करते नजर आये डांस, देखिए वीडियो

खेल। भारतीय टीम 24 फरवरी को मोटेरा में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट (India vs England 3rd Test Match) की तैयारियों में जुटी है। दोनों ही टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए म्यूजिक और डांस का भी सहारा ले रहे हैं। दरअसल स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट के दौरान का वीडियो शेयर किया। जिसमें अश्विन के साथ 'चाइनामैन' कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म 'मास्टर' के गाने पर डांस कर रहे हैं। वहीं कुलदीप तो कुछ ज्यादा ही जोश से भरे दिख रहे हैं।
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 317 रनों से हराया था। भारतीय टीम की इस जीत में अश्विन की सबसे अहम भूमिका रही। अश्विन ने गेंद और बल्ले से अविस्मरणीय प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड की पहली पारी में अश्विन ने 43 रन देकर पांच विकेट लिये। यह उनका टेस्ट करियर में 29वां 5 विकेट हॉल था। अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी तीन विकेट झटके। अश्विन ने दूसरी पारी में बल्ले से धमाल मचाते हुए शानदार 106 रन बनाए थे, जिसमें 14 चौके और एक छक्के शामिल थे। अश्विन का यह पांचवां और इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक था।
It feels surreal to be out here at the world's largest cricket stadium, Motera.
— hardik pandya (@hardikpandya7) February 19, 2021
Absolutely magnificent 💙💙@JayShah @GCAMotera @mpparimal @DhanrajNathwani pic.twitter.com/EL8l7G4hFj
वहीं कुलदीप यादव को भी दूसरे टेस्ट में खेलने का अवसर मिला था। कुलदीप ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके थे। ऑलरांउडर हार्दिक पंड्या को टेस्ट सीरीज में अभी तक मौका नहीं मिला है। साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने मोटेरा स्टेडियम के अनुभव को 'स्वप्निल' लिखा है। इस तस्वीर में पंड्या के पीछे मोटेरा का स्टेडियम नजर आ रहा है। भारत के साथ-साथ इंग्लैंड की टीम भी मोटेरा में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले डे-नाइट मैच के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS