कप्तान विराट कोहली का मुरीद हुआ ICC, पूछा- ऐसा कोई काम जो आप नहीं कर सकते?

खेल। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज तीसरा (Ind vs Eng 3rd Test Match) का मुकाबला शुरू होने में अब बस कुछ घंटे ही बचे हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) दूसरे टेस्ट की तरह एक बार फिर जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Championship) के फाइनल में जगह बनाने की अपनी राह को और आसान बनाना चाहेगी। टीम ने नए नवेले मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान नेट पर ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R ashwin) और तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) पिंक बॉल से प्रैक्टिस करते नजर आए। क्रिकेट फैन्स उस समय चौंक गए जब खुद टीम के कप्तान विराट भी बॉलिंग करने उतर गए। जिसके बाद आईसीसी (ICC) ने एक वीडियो शेयर करते हुए मजेदार सवाल भी पूछा है।
आईसीसी (ICC) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''क्या ऐसा कोई काम है जो विराट कोहली नहीं कर सकते हैं।'' बता दें कि विराट पहली बार बॉलिंग नहीं कर रहे। वह न सिर्फ नेट्स पर बल्कि, इंटरनेशनल मैचों में भी कई बार बॉलिंग कर कुछ विकेट अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट में कोई विकेट नहीं मिल सका है, लेकिन वनडे और टी-20 में मिलाकर वो आठ विकेट झटक चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS