लॉर्ड्स में भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को मिला सम्मान, देखें इस ऐतिहासिक क्षण का Video

खेल। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women cricket team) की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच लॉर्ड्स (Lords) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत से पहले स्पेशल सम्मान दिया गया। दरअसल उन्हें दूसरे टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत से पहले घंटी बजाने का सम्मान मिला। वहीं इस ऐतिहासिक क्षण को भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) ने अपने इंस्टाग्राम पर कैप्चर कर दीप्ति के वीडियो (Video) को शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा लॉर्ड्स में अपना शानदार समय व्यतीत करते हुए।
वहीं दीप्ति ने इस वीडियो में इस मोमेंट के बारे में बताया कि ये मेरे लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है। काफी खिलाड़ियों का लॉर्ड्स में खेलने का सपना होता है लेकिन मुझे यहां मैच से पहले घंटी बजाने का मौका मिला जो सभी के लिए बहुत बड़ी बात होती है।
दरअसल लॉर्ड्स के मैदान में दिन का खेल शुरु होने से पहले घंटी बजाने का रिवज एमसीसी ने 2007 में शुरु किया था। इस मौके पर भारतीय महिला टीम की बाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाज दीप्ति ने खेल तीनों फॉर्मेट में 116 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
बता दें कि भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। साथ ही 154 रनों से भारतीय टीम की लीड हो चुकी है। टेस्ट के पांचवें दिन भारत कोशिश करेगा कि अपनी लीड को 200 के पार ले जाए। इंग्लैंड भी भारतीय पारी को जल्द से जल्द समेटने की कोशिश करेगा। फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत के साथ ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS