IND VS ENG: इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का दावा, सीरीज के बाद सन्यास ले सकते हैं जेम्स एंडरसन

IND VS ENG:  इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का दावा, सीरीज के बाद सन्यास ले सकते हैं जेम्स एंडरसन
X
इंग्लैंड के स्टार पेसर जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ जारी सीरीज के खत्म होने के बाद क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं।

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) खेली जा रही है। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में खेला गया था जो कि बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। जबकि दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स (Lords test) के मैदान पर खेला गया जो की भारत ने जीता था। वहीं तीसरा मुकाबला लीड्स (Leeds) के मैदान में खेला गया जिसे इंग्लैंड ने जीता था। लेकिन इन सब के बीच कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के स्टार पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) भारत के खिलाफ जारी सीरीज के खत्म होने के बाद क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं।

दरअसल पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर और एंडरसन के साथी स्टीव हार्मिसन का मानना है कि ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट के बाद एंडरसन सन्यास की घोषणा कर सकते हैं। 226 टेस्ट विकेट लेने वाले हार्मिसन ने ऐसा क्यों कहा? सभी ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं। हार्मिसन ने अपनी कही हुई बात के पीछे कई तर्क बताए हैं। जिन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है।

बता दें कि स्टीव हार्मिसन ने कहा कि एशेज पूरी तरह से स्थगित या रद्द ही होगा। क्योंकि इंग्लैंड के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने धमकी दी है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई सरकार उनके परिवार को साथ में यात्रा करने की अनुमति नहीं देगी तो वह दौरे के बारे में शायद ही सोचेंगी।

एंडरसन ने हार्मिसन की बातों को नकारा

इसलिए एंडरसन अपने करियर को घर पर ही विराम देने का सोच सकते हैं। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच अगला चौथा टेस्ट मुकाबला 2 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा। हालांकि जब एंडरसन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात को नकार दिया।

अगले दो मुकाबलों में खेलना मुश्किल

वहीं इन सब के बावजूद चौथे टेस्ट में एंडरसन का कमाल देखने को मिलेगा या नहीं अभी तक इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। दरअसल कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम उन्हें अगले दो मुकाबलों में आराम दे सकती है।

Tags

Next Story