इंग्लैंड के खिलाफ T20 ODI में बाहर हो सकते हैं बुमराह

इंग्लैंड के खिलाफ T20 ODI में बाहर हो सकते हैं बुमराह
X
12 मार्च से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है।

खेल। भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कार्यभार प्रबंधन कार्यक्रम के तहत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वनडे सीरीज (T20 ODI series) से आराम दिया जा सकता है। यह मैच 12 मार्च से खेले जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। बता दें कि बुमराह को चेपॉक (Chepauk) में दूसरे टेस्ट में भी आराम दिया गया था, जो भारत ने 317 रनों से जीता था। वह अगले दोनों टेस्ट खेलेंगे, जिसमें जीतकर भारत पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में है। बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा, "जसप्रीत ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत से अब तक 180 ओवर डाले हैं, और चार टेस्ट में करीब 150 ओवर फेंके हैं। इसके अलावा मैदान पर इतने घंटे बिताए हैं। इसलिए सीमित ओवरों में सीरीज में उन्हें आराम देना बनता है।"

वहीं रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) ने आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन किया और अब देखना यह है कि, क्या वह राहुल द्रविड़ (2011 इंग्लैंड सीरीज) की तरह वापसी करेंगे? उस समय द्रविड़ ने तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी की थी और आधार टेस्ट मैचों में उनका शानदार प्रदर्शन था। द्रविड़ ने हालांकि उस सीरीज के बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं, मुंबई के प्रतिभाशाली बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। क्योंकि चयनकर्ताओं की नजरें टी20 विश्व कप पर हैं।


वहीं मुंबई के प्रतिभाशाली बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya kumar yadav) को टी20 टीम में जगह मिल सकती है। पिछले कुछ सालों में सूर्यकुमार ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को देखते हुए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है।

Tags

Next Story