Ind vs Eng: इंग्लिश कप्तान Joe Root का बयान, कहा- सीरीज जीतने के लिए विराट कोहली अगले दो मैचों में भी रहें शांत

Ind vs Eng: इंग्लिश कप्तान Joe Root का बयान, कहा- सीरीज जीतने के लिए विराट कोहली अगले दो मैचों में भी रहें शांत
X
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि अगर उन्हें भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज को जीतना है तो उनकी टीम को अगले दो मुकाबलों में भी भारतीय कप्तान विराट कोहली को शांत रखना होगा।

खेल। मंगलवार को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा कि अगर उन्हें भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज को जीतना है तो उनकी टीम को अगले दो मुकाबलों में भी भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को शांत रखना होगा। दरअसल अब तक दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से एक मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा। जबकि दूसरा टेस्ट भारत ने जीता तो वहीं तीसरा मुकाबला मेजबान टीम के पक्ष में रहा। वहीं सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

वहीं चौथा मुकाबला 2 सितंबर से ओवल में खेला जाना है। इसके साथ ही इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली लगातार 'आउट ऑफ फॉर्म' चल रहे हैं। उन्होंने अबतक ने महज एक अर्धशतक लगाया है। साथ ही उन्हें इंग्लैंड के महान पेसर जेम्स एंडरसन ने अपना दो बार शिकार बनाया है।

विराट कोहली का शांत रहना जरूरी

वहीं मेजबान टीम के कप्तान रूट ने कहा कि विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इसलिए उन्हें शांत रखने का श्रेय गेंदबाजी समूह को दिया जाना चाहिए। हम विराट कोहली को शांत रखने में सफल रहे हैं। ये हमारे गेंदबाजों का बहुत ही बेहतरीन प्रयास है। साथ ही रूट ने कहा कि अगर हमें सीरीज जीतनी है तो हमें उन्हें आगे के मुकाबलों में भी शांत रखना होगा। हमनें उन्हें आउट करने के तरीके खोजे हैं, वह एक अच्छे खिलाड़ी है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन काम किया है।

खेल को और मजबूत बनाना होगा

बता दें कि रूट ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम से मैं महज एक प्रतिक्रिया से ज्यादा की उम्मीद करता हूं। हम उनसे भ्रमित होकर मूर्ख ना बने, ये हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमें अब ज्यादा मेहनत करनी है, अगर हम खेल को किसी भी चीज से ज्यादा चाहते हैं तो हमें मजबूत बनाना होगा।

वहीं लीड्स टेस्ट को लेकर रूट ने कहा कि मेरे ख्याल से वो हमारा शानदार प्रदर्शन था। साथ ही उन्होंने कहा कि लीड्स में हमनें शुरुआत में ही भारत पर पकड़ बना कर रखी। वहीं हेडिंग्ले में ये हमारी अबतक की सबसे बेहतरीन पारी थी। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनका ये विजय अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Tags

Next Story