India vs England Live Score 2nd Test Day 2: इंग्लैंड 134 रनों पर सिमटा, भारत को पहली पारी में मिली बढ़त

- चेन्नई में भारत-इंग्लैंड (India vs England) के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 195 रनों पर सिमट गया। रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके।
- भारत ने इंग्लैंड को 195 रनों पर समेटा, पहली पारी में मिली बढ़त।
- भारत की ओर से आर अश्विन ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके।
खेल। चेन्नई में भारत-इंग्लैंड (India vs England) के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 195 रनों पर सिमट गया। वहीं भारत ने 329 रन बनाए। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गेंदबाजी से इंग्लिश टीम चारों खाने चित हो गई। उन्होंने सबसे अधिक 5 विकेट झटके। वहीं मेजबान भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सस्ते में समेटकर 195 रन की विराट बढ़त ले ली है। जिसके बाद चेन्नई की टर्निंग ट्रैक पर यह विशाल बढ़त निर्णायक होने जा रही है। बता दें कि भारत सीरीज का पहला टेस्ट मैच हार गया था। वह दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी पर आ सकता है।
INNINGS BREAK! #TeamIndia take a 195-run lead after bowling out England for 134 in the 2nd @Paytm #INDvENG Test!
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
5⃣ wickets for @ashwinravi99
2⃣ wickets each for @ImIshant & @akshar2026
1⃣ wickets for Mohammed Siraj
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/eGApzbHf1V
फॉलोऑन बचाने में इंग्लैंड कामयाब
इंग्लैंड फॉलोऑन बचाने में कामयाब रहा है। उसने 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए थे। जैक लीच 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। वो ईशांत शर्मा का शिकार बने।
भारत के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 134 रन पर सिमट गई। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। तो वहीं इशांत शर्मा (Ishant sharma) और अक्षर पटेल (Axar patel) ने दो-दो जबकि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक विकेट चटकाया। इंग्लैंड की ओर से उसके विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स (42) ने सबसे अधिक रन बनाए. ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डॉम सिब्ली ने 16 रन बनाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS