Ind vs Eng ODI: इंग्लैंड को लगा झटका, सीरीज से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

Ind vs Eng ODI: इंग्लैंड को लगा झटका, सीरीज से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज
X
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 14 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच 23 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा। जिसके लिए रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 14 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वह कोहनी की चोट के कारण लंदन (London) वापस जाएंगे और अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगे।

दरअसल, आर्चर कोहनी की चोट के कारण भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद उन्होंने थोड़ी राहत महसूस करते हुए टी20 सीरीज (T20 Series) खेली थी। लेकिन, चौथे टी20 मैच के बाद उनका कहना था कि वह इसे लेकर ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते।

इसके साथ ही आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का अहम हिस्सा हैं। उनकी चोट के कारण वह आईपीएल (IPL) के शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। जिस कारण राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को भी काफी नुकसान हो सकता है। क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले सीजन के आईपीएल 2020 (IPL 2020) में काफी अच्छा था। जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' से भी नवाजा गया था।

बता दें कि, आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 09 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से होगा। वहीं राजस्थान रॉयल्स लीग अपने अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी। वहीं टी20 टीम का हिस्सा जेक बॉल, क्रिस जॉर्डन और डेविड मलान वनडे टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल हैं

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसंस, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड।

Tags

Next Story