Ind vs Eng: भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री हुए Corona positive, कई सदस्यों ने किया खुद को आइसोलेट

Ind vs Eng: भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री हुए Corona positive, कई सदस्यों ने किया खुद को आइसोलेट
X
दरअसल भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद भरत अरुण, बॉलिंग कोच, आर श्रीधर, फील्डिंग कोच और नितिन पटेल फिजियोथेरेपिस्ट को आइसोलेट कर दिया है।

भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच जारी चौथे मुकाबले के बीच एक परेशान करने वाली खबर आई है। दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। इसके बाद भरत अरुण, बॉलिंग कोच, आर श्रीधर, फील्डिंग कोच और नितिन पटेल फिजियोथेरेपिस्ट को आइसोलेट कर दिया है। बीसीसीआई के एक आधिकारिक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का पीसीआर टेस्ट हुआ है और वे टीम होटल में रहेंगे, भारतीय टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे।

वहीं भारतीय टीम के शेष सदस्यों ने खुद को दो दिन के आइसोलेशन में रखा है। साथ ही जब तक उनकी निगेटिव रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इन सभी सदस्यों को आइसोलेशन में रहना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट के लिए खेल जारी रखने की अनुमति दी गई है।

मुकाबले की बात करें तो चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की। स्टंप्स तक भारत का स्कोर 270/3 है। वहीं क्रीज पर विराट कोहली और रवींद्र जडेजा डटे हुए हैं।

Tags

Next Story