Ind vs Eng: भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री हुए Corona positive, कई सदस्यों ने किया खुद को आइसोलेट

भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच जारी चौथे मुकाबले के बीच एक परेशान करने वाली खबर आई है। दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। इसके बाद भरत अरुण, बॉलिंग कोच, आर श्रीधर, फील्डिंग कोच और नितिन पटेल फिजियोथेरेपिस्ट को आइसोलेट कर दिया है। बीसीसीआई के एक आधिकारिक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का पीसीआर टेस्ट हुआ है और वे टीम होटल में रहेंगे, भारतीय टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे।
UPDATE - Four members of Team India Support Staff to remain in isolation.
— BCCI (@BCCI) September 5, 2021
More details here - https://t.co/HDUWL0GrNV #ENGvIND pic.twitter.com/HG77OYRAp2
वहीं भारतीय टीम के शेष सदस्यों ने खुद को दो दिन के आइसोलेशन में रखा है। साथ ही जब तक उनकी निगेटिव रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इन सभी सदस्यों को आइसोलेशन में रहना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट के लिए खेल जारी रखने की अनुमति दी गई है।
मुकाबले की बात करें तो चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की। स्टंप्स तक भारत का स्कोर 270/3 है। वहीं क्रीज पर विराट कोहली और रवींद्र जडेजा डटे हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS