Ind Vs Eng: अगले दो टेस्ट में अश्विन को मौका!, T20 WorldCup के लिए भी करना होगा खुद को साबित

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind v Eng) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसमें भारत की शुरुआत काफी शानदार रही। सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर हैं। पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया, दूसरा टेस्ट में भारत की बेहरतीन जीत हुई। जबकि तीसरे टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस दौरान तीनों मुकाबलों में भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) को बाहर बैठना पड़ा।
इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मुकाबले अश्विन के बिना ही खेले गए। टेस्ट रैंकिंग में अश्विन दुनिया के नंबर दो के खिलाड़ी हैं। हालांकि, लीड्स टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम के सामने ये स्थिति बन गई है कि आखिरी दो मुकाबलों में आर अश्विन के खेलने का रास्ता साफ हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि चौथे और पांचवें टेस्ट में उन्हें मौका दिया जा सकता है।
कप्तान कोहली टीम में चार तेज गेंदबाजों को मौका देना चाहते हैं। बता दें कि विराट कोहली ने जिक्र किया था कि अश्विन टॉप 12 में थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना पाए। वहीं ईशांत शर्मा को बाहर बिठाया जा सकता है। दरअसल तीसरे टेस्ट में ईशांत शर्मा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जगह अश्विन को जगह मिल सकती है।
इंग्लैंड की पिच अक्सर तेज और स्विंग गेंदबाजी के लिए ही फायदेमंद रही है। ऐसे में किसी स्पिनर्स को मौका मिलना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड ज्यादा बुरा नहीं है। उन्होंने 2018 के दौरे के दौरान 4 टेस्ट मुकाबलों में कुल 11 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं 2014 में 2 मुकाबलों में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी अश्विन निपुण हैं। उनकी बल्लेबाजी टेस्ट मैचों में काफी फायदेमंद रही हैं।
आर अश्विन लंबे समय से टी-20 और वनडे मुकाबलों से बाहर हैं। लेकिन इस बार उन्हें इन फॉर्मेटों में खेलने का मौका मिल सकता है। दरअसल पिछले कुछ समय से कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल कुछ खास खेल नहीं दिखा रहे हैं, और हाल ही में वाशिंगटन सुंदर भी चोटिल हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप का रास्ता खुल सकता है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल शुरु होना है और फिर टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।
इसलिए अगर अश्विन आईपीएल में कमाल दिखा पाते हैं तो उनके लिए वर्ल्ड कप की राह आसान हो जाएगी। जिससे सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि भारतीय टीम को भी फायदा मिलेगा। 2017 में उन्होंने टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 मुकाबला खेला था, जबकि वनडे भी उसी साल खेला था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS