Rishabh Pant Gloves Controversy: ऋषभ पंत के ग्लव्स पर लगे थे अवैध टेप, अंपायरों से बात करते दिखे कोहली, Video वायरल

खेल। हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में है। इस दौरान मेजबान टीम ने दूसरे दिन मेहमान टीम पर बड़ी लीड बनाई है। इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के ग्लव्स पर कॉन्ट्रोवर्सी (Rishabh pant Gloves controversy) शुरु हो गई है। इस बीच मैदान पर मौजूद अंपायरों ने पंत से उनके ग्लव्स में लगी टेप हटाने को कहा।
दरअसल दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी। वह पूरे दिन भी इंग्लैंड टीम को ऑलआउट नहीं कर पाई। जहां भारत पहली पारी में महज 78 रनों पर ही सिमट गई वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 432 रन बनाए।
पंत ने अंपायर के कहने पर हटाई टेप
वहीं दूसरे दिन के तीसरे सेशन में ऋषभ पंत ने अपने ग्लव्स पर टेपिंग की हुई थी। जिसके बाद अंपायर ने पंत को बुलाकर ग्लव्स की टेपिंग हटाने को कहा। बता दें कि एमसीसी (Marylebone Cricket Club) कानून के अंतर्गत विकेटकीपरों को ग्लव्स पर चौथी और पांचवीं उंगलियों को टेप करने की इजाजत नहीं है। इस दौरान अंपायर एलेक्स व्हार्फ कप्तान विराट कोहली के साथ पंत से भी बातचीत कर रहे थे। उसके बाद ही कप्तान कोहली और पंत ने तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो को देखते हुए ग्लव्स से टेपिंग हटानी शुरु कर दी थी।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और डेविड लॉयड इस दौरान कमेंट्री कर रहे थे। हुसैन ने कमेंट्री करते हुए कहा कि तीसरे अंपायर रिचर्ड इंलिगवर्थ ने पंत को इसकी इजाजत नहीं दी, जिससे वो अपने ग्लव्स को इस तरह से बांधे। यही कारण है कि उन्हें टेप हटाने के लिए कहा गया था।
इसके बाद लॉयड ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चूंकि पंत ने जिस तरह से दस्तानों को पहना हुआ था वो पूरी तरह से अवैध है और उन्होंने डेविड का कैच भी लिया था। ऐसे में अंपायर को डेविड को वापस बुलाना चाहिए क्योंकि उनका आउट होना जायज नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS