Ind vs Eng: कप्तान कोहली की टीम से जुड़ सकते हैं ये युवा क्रिकेटर्स

खेल। अगले महीने 4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जाएगी। उससे पहले इंग्लैंड के दौरे (England tour) पर गई भारतीय टीम (Team India) से श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Saw), सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) और जयंत यादव (Jayant yadav) जुड़ सकते हैं। दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों को चोटिल हुए खिलाड़ियों की जगह इंग्लैंड बुलाया जा सकता है।
बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) के साथ तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) की जगह टीम प्रबंधन ने दो ओपनर के साथ एक ऑफ स्पिनर की मांग की है। वहीं इसके बाद कहा जा रहा है कि टीम प्रबंधन पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और जंयत यादव को टीम के साथ जोड़ना चाहती है।
वहीं शुभमन गिल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद मिले ब्रेक के दौरान चोट लग गई थी, जबकि सुंदर और आवेश खान काउंटी इलेवन और भारत के बाच खेले गए अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में बीसीसीआई इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने का प्लान कर रहा है।
इस समय पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के दौरे पर हैं वहीं जयंत यादव देश में ही हैं। बीसीसीआई ने पहले भी गिल की जगह शॉ की मांग की थी लेकिन टीम चयनकर्ताओं ने इसे ठुकरा दिया था। लेकिन अब चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट बढ़ती जा रही है जिसके कारण बीसीसीआई ने दोबारा टीम सेलेक्टर्स से उनकी मांग पर दोबारा विचार करने की अपील की है।
हालांकि, भारतीय टीम के पास ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल हैं, अभिमन्यु ईश्वरन को भी स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS