Ind vs Eng T20: मुश्किल में भारतीय टीम मैनेजमेंट, कैसे चुनेंगी 19 स्क्वॉड में से प्लेइंग XI

खेल। इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाली 12 मार्च से 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों (T20 International matchs) को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन (Indian team Management) काफी दुविधा में होगी। दरअसल भारतीय टीम इस साल घरेलू मैदान पर होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर देगी।जिसके लिए टीम में 19 खिलाड़ी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही हर स्थान के लिए दो-दो दावेदार हैं। शुक्रवार से शुरू होने वाले पांच टी20 मैचों के लिए आखिरी इलेवन का चयन मुख्य होगा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) छोटे प्रारूप में अगले 6 से 7 महीने के लिए किस तरह सोच के साथ रहेंगे।
सवाल यह उठता है कि क्या वे पहले सीरीज जीतने के लिए और फिर प्रयोग करने के लिए तय संजोजन चुनेंगे या फिर वह खिलाड़ियों को परखने के लिए कम अनुभवी खिलाड़ियों को मैदान में उतारेंगे। वहीं टीम के लिए यह नतीजा भी अहम रखता है। इसके साथ ही ये उम्मीद की जा सकती है कि पहले तीन मैचों के लिए तय अंतिम इलेवन का चयन किया जाएगा। क्योंकि सभी मैच एक ही स्टेडियम के समान पिच पर खेलें जाएंगे।
टीम में शीर्ष क्रम में चीजें काफी दिलचस्प हो जाएंगी क्योंकि अगर टीम रिषभ पंत को शामिल करेगी, तो इसका मतलब होगा कि केएल राहुल को नहीं उतारा जाएगा, जो कुछ महीने पहले तक विकेटकीपर के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद थे। इसके साथ ही शिखर धवन और रोहित शर्मा सफेद गेंद के क्रिकेट में संतलुत सलामी जोड़ी थी। लेकिन राहुल के सफेद गेंद क्रिकेट के विशेषज्ञ के तौर पर उभरने से मुकाबला बढ़ गया है।
बता दें कि धवन ने हाल में दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में 150 रनों के करीब बनाए और वहीं अगर रोहित की बात आती है तो उनके मुकाबले कोई दूसरा है ही नहीं जिससे प्रबंधन उन्हें छोड़ किसी और को उनकी जगह रखे। तो फिर टीम प्रबंधन राहुल को कहां फिट करेगा जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सफल सलामी बल्लेबाज रहे हैं? इसके बाद कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं और पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर बड़े शॉट खेलने की उम्मीद है तो राहुल कहां फिट होंगे? उनके लिए केवल चौथा स्थान ही बचता है, लेकिन श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव भी इस स्थान के लिए स्पर्धा में हैं।
इसी क्रम में तेज गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं और उनकी दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर से प्रतिस्पर्धा होगी। हालांकि भुवनेश्वर अपने अनुभव और डेथ ओवरों में बेहतर गेंदबाजी की वजह से चाहर से आगे रहेंगे, लेकिन उन्होंने मुश्ताक अली के कुछ मैचों के अलावा ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल तीन स्पिनर हैं, जिनको मोटेरा की पिच पर आखिरी इलेवन में खिलाए जाने की उम्मीद है। वहीं, टी नटराजन के पास अपनी यॉर्कर में विविधता की वजह से नवदीप सैनी से बेहतर मौका है।
संभावित भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS