Ind vs Eng: BCCI का बड़ा फैसला, बिना दर्शकों के खेले जाएंगे T20 सीरीज के आखिरी 3 मैच

Ind vs Eng: BCCI का बड़ा फैसला, बिना दर्शकों के खेले जाएंगे T20 सीरीज के आखिरी 3 मैच
X
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले आखिरी तीन टी20 मैचों को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल देश में कोरोना के बढ़ते आकंडों को देखते हुए भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच होने वाले अंतिम 3 मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे।

खेल। देश में फिर एक बार कोरोना महामारी (Coronavirus disease) के बढ़ते आकंडों को देखते हुए भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच टी20 मैचों (T20 Match) की मौजूदा सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने फैसला सुनाया है। दरअसल भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के अंतिम तीन मुकाबले बिना दर्शकों के बिना ही खेले जाएंगे। इस सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में ही खेले जा रहे हैं। इससे पहले भी भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच 4 टेस्ट मैच (4 test match) खेले गए थे। साथ ही गुजरात क्रिकेट संघ (Gujrat Cricket Board) ने टी20 सीरीज (T20 Series) के बाकी तीन मैचों बिना दर्शकों के खेले जाने वाले बोर्ड के फैसले पर मुहर लगाई है। इसी सिलसिले में जीसीए (Gujrat Cricket Board) के उपाध्यक्ष (Vice President) धनराज नथवाणी (Dhanraj Nathwani) ने बताया कि, "16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे।"

वहीं उन्होंने कहा कि, "अहमदाबाद (Ahmedabad) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए और बीसीसीआई (BCCI) से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है।" गौरतलब है कि, भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच भी बिना दर्शकों के हुआ था। जबकि दूसरे मैच के लिए 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत दी गई थी। इसके साथ ही टी20 सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की है।

Tags

Next Story