Ind vs Eng: कप्तान कोहली ने नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, एंडरसन के सामने एक बार फिर पस्त हुए विराट

Ind vs Eng: कप्तान कोहली ने नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, एंडरसन के सामने एक बार फिर पस्त हुए विराट
X
विराट कोहली पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, इसके बाद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

खेल। नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, दूसरे दिन अच्छी शुरुआत के बाद भारत ने 15 रनों में अपने 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन इन सब में सबसे अहम विकेट था भारतीय कप्तान (Indian Captain) विराट कोहली (Virat Kohli) का जिन्हें जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपना शिकार बनाया। दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर आए ही थे कि एंडरसन की गेंद पर चलते बने। इसी के साथ ये उनका कप्तान के तौर तीसरा गोल्डन डक था, वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, इसके बाद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड (Records) भी दर्ज हो गया।

बता दें कि विराट कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक का शिकार होने वाले कप्तान बन गए हैं, वहीं इससे पहले लाला अरमनाथ, कपिल देव और सौरव गांगुली के नाम दो गोल्डन डक में शामिल थे। हालांकि, इस मामले में पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी नाम आता है।

कप्तान कोहली और इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाज एंडरसन की बैटल से पूरा क्रिकेट जगत जानता है, ये दोनों खिलाड़ी जब भी आमने-सामने आते हैं हर कोई इन दोनों का प्रदर्शन के देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। इस मुकाबले में एंडरसन ने 9वीं बार भारतीय कप्तान को अपना शिकार बनाया है। इससे पहले उन्होंने सबसे ज्यादा 12 बार सचिन तेंदुलकर औऱ 10 बार एमएस धोनी का विकेट लिय है।

पहले टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लिश कप्तान जो रूट ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड टीम को 183 रनों पर रोक दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद महज 15 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए और 112 रन बना लिए। फिलहाल खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 125 रन था।

Tags

Next Story