Ind vs Eng: पांचवें मुकाबले से पहले भारत को लगा झटका, भारतीय टीम के तीन अहम सदस्य हुए कोरोना पॉजिटिव

खेल। इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat arun) और फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) की आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR) पॉजिटिव आई है। इसके बाद इन सभी ने खुद को आइसोलेट कर दिया है। साथ ही ये तीनों सदस्य 10 से 14 सितंबर तक खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट से चूक जाएंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पुष्टि की है कि, तीनों ने अपने आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाए जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
COVID-19: Ravi Shastri, Bharat Arun and Sridhar return positive RT-PCR test results
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/xLDtOQKTSe#COVID19 #RaviShastri pic.twitter.com/wXv0wvuOYr
वहीं चौथे दिन का खेल शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले, बीसीसीआई ने कहा कि उनकी मेडिकल टीम ने शास्त्री, भरत अरुण, श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल को एहतियात के तौर पर अलग कर दिया था। क्योंकि शनिवार शाम को कोच रवि शास्त्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं बोर्ड ने आगे कहा कि शास्त्री की रिपोर्ट के बाद हमनें बाकी सदस्यों की भी जांच करवाई जिसके बाद सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। और हमने टीम को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन के लिए आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS