Ind vs Eng: लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच Long rooms में हुई थी बहस

खेल। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई थी। दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन आखिरी सेशन में इंग्लैंड (England) की पूरी टीम को ऑल आउट करके भारत ने ये मुकाबला 151 रन से जीता था।
दरअसल डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से बाहर निकल रहे थे तो उस दौरान खिलाड़ियों की आपस में बहस हुई थी। इसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। लेकिन ये विवाद लांग रूम तक गया जो कि भारतीय अधिकारियों, सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों से भरा था।
इसमें कहा गया था कि 180 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले इंग्लैंड कप्तान जो रूट और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच ड्रेसिंग रूम में जाते समय बहस हुई थी। बता दें कि लॉर्ड्स का लांग रूम मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के सदस्यों से भरा होता है। दोनों टीमें अलग-अलग सीढ़ियों की मदद से अपने ड्रेसिंग रूम तक जाती हैं। लेकिन पिछले हफ्ते कोरोना प्रोटोकॉल के कारण खिलाड़ियों के डाइनिंग रूम की तरह लांग रूम भी सदस्यों के लिए बंद कर दिया गया था।
साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे दोनों टीमों को दिन के आखिर में एक-दूसरे से मिलने के ज्यादा मौके मिले जिससे मैदान पर हुई बहस आग तक भी जारी रहने की संभवना बढ़। मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के लिए लगातार बाउंसर किए थे। जबकि भारतीय कप्तान कोहली ने मंगलवार को कहा था कि इंग्लैंड ने उकसाया था लेकिन इस दौरान आपस में इस्तेमाल किए गए शब्दों का जिक्र नहीं किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS