इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार को मिली विराट ब्रिगेड में जगह

खेल। 23 मार्च से होने वाले भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान हो गया है। इस सीरीज के तीनों मैच पूणे (Pune) में खेले जाएंगे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) को टीम में जगह मिली है। उनके साथ ही क्रुणाल पांड्या (Kunal Pandya) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को जगह मिली है। वहीं वनडे टीम (ODI Team) में ईशान किश्न (Ishan Kishan) को मौका नहीं मिला है। दरअसल इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में कुछ नए चेहरों को शामिल किए जाने की उम्मीद थी जिनमें क्रुणाल पांड्या (Kunal Pandya) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर था।
बता दें कि, विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay hazare trophy) में कर्नाटक (Karnataka) की ओर से खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 7 मैचों में 22.2 की औसत से 14 विकेट लिए थे। जिसके बाद वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। कृष्णा के शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही कर्नाटक इस सीजन में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन सेमीफाइनल में उसे मुंबई ने 72 रनों से मात दी थी। इसके साथ ही कृष्णा ने सेमीफाइनल में तीन विकेट अपने नाम किए थे।
वहीं अगर क्रुणाल पांड्या (Kunal Pandya) की बात की जाए तो, उन्होंने अपनी टीम बड़ौदा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में ऑलराउंडर की भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने इस सीरीज में 5 मैच में 129 से ज्यादा की औसत से 388 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाए। वहीं, पंड्या ने पांच विकेट भी लिए।
भारत की संभावित Playing XI
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS