Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, मंयक अग्रवाल के सिर पर लगी चोट

खेल। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India-england test series) से पहले अभ्यास के दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Aggarwal) के सिर में चोट लग गई है। दरअसल टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की शॉर्ट गेंद सिर पर लगने से मयंक अग्रवाल चोटिल हो गए हैं। वहीं 4 अगस्त से शुरु होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वह टीम से बाहर हो गए हैं, बुधवार को अभ्यास के समय मयंक ने उनकी शॉर्ट गेंद से नजरें हटा लीं इसके बाद गेंद उनके सिर के पीछे हिस्से में हेलमेट से टकरा गई। वह हेलमेट खोलने के बाद कुछ असहज महसूस करने लगे थे।
NEWS 🚨- Mayank Agarwal ruled out of first Test due to concussion.
— BCCI (@BCCI) August 2, 2021
The 30-year-old is stable and will remain under close medical observation.
More details here - https://t.co/6B5ESUusRO #ENGvIND pic.twitter.com/UgOeHt2VQQ
भारतीय टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस बारे में कहा कि मयंक के सिर में चोट लगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी देखभाल चिकित्सा टीम की निगरानी में हो रही है। फिलहाल टीम के अन्य खिलाड़ी फिट हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है कि मयंक को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने की मंजूरी मिल जाएगी। लेकिन उन्हें शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहना पड़ेगा। वहीं उनकी जगह अब केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारा जा सकता है।
हालांकि, टीम में हनुमा विहारी को भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है, जो ऑस्ट्रेलिया की तरह इंग्लैंड में पारी का आगाज कर सकते हैं। इसके साथ ही विहारी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और अगर वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होते हैं तो शार्दुल ठाकुर को भी आखिरी इलेवन में चुना जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS