Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, मंयक अग्रवाल के सिर पर लगी चोट

Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, मंयक अग्रवाल के सिर पर लगी चोट
X
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास के दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के सिर में चोट लग गई है। दरअसल टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की शॉर्ट गेंद सिर पर लगने से मयंक अग्रवाल चोटिल हो गए हैं।

खेल। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India-england test series) से पहले अभ्यास के दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Aggarwal) के सिर में चोट लग गई है। दरअसल टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की शॉर्ट गेंद सिर पर लगने से मयंक अग्रवाल चोटिल हो गए हैं। वहीं 4 अगस्त से शुरु होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वह टीम से बाहर हो गए हैं, बुधवार को अभ्यास के समय मयंक ने उनकी शॉर्ट गेंद से नजरें हटा लीं इसके बाद गेंद उनके सिर के पीछे हिस्से में हेलमेट से टकरा गई। वह हेलमेट खोलने के बाद कुछ असहज महसूस करने लगे थे।

भारतीय टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस बारे में कहा कि मयंक के सिर में चोट लगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी देखभाल चिकित्सा टीम की निगरानी में हो रही है। फिलहाल टीम के अन्य खिलाड़ी फिट हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है कि मयंक को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने की मंजूरी मिल जाएगी। लेकिन उन्हें शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहना पड़ेगा। वहीं उनकी जगह अब केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारा जा सकता है।

हालांकि, टीम में हनुमा विहारी को भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है, जो ऑस्ट्रेलिया की तरह इंग्लैंड में पारी का आगाज कर सकते हैं। इसके साथ ही विहारी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और अगर वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होते हैं तो शार्दुल ठाकुर को भी आखिरी इलेवन में चुना जा सकता है।

Tags

Next Story