Ind vs Eng: इंग्लैंड के कोच सिल्वरहुड और कप्तान रूट की हो रही आलोचना, इस पूर्व कप्तान ने सुनाई खरी-खोटी

Ind vs Eng: इंग्लैंड के कोच सिल्वरहुड और कप्तान रूट की हो रही आलोचना, इस पूर्व कप्तान ने सुनाई खरी-खोटी
X
माइकल वान ने भारतीय टीम को नहीं बल्कि अपनी ही टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरहुड और कप्तान जो रूट खरी खोटी सुनाई है। दरअसल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कोच सिल्वरहुड और कप्तान रूट की कड़ी आलोचना की है।

खेल। दूसरे टेस्ट में भारत से लॉर्ड्स टेस्ट (Lords test) मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड (England) की टीम निशाने पर आ गई है। इस बार माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारतीय टीम (Team India) को नहीं बल्कि अपनी ही टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरहुड (Chris Silverwood) और कप्तान जो रूट (Joe Root) खरी-खोटी सुनाई है। दरअसल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कोच सिल्वरहुड और कप्तान रूट की कड़ी आलोचना की है।

दूसरे मुकाबले के दौरान पांचवें और आखिरी दिन लंच से पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के गेंदबाजों मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी के दौरान लगातार बाउंसर किए। इसके बाद इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने 89 रनों की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा और साथ ही बाद में इंग्लैंड की टीम को 120 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया।

दूसरे मुकाबले में अपनी फजीहत कराने वाली इंग्लैंड टीम को हर तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद अक्सर भारतीय टीम को नीचा दिखाने वाले माइकल वान ने इंग्लैंड की टीम के रवैये को बुरा करार दिया है। इस दौरान वान ने कहा कि दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन लंच से पहले के 20 मिनट के दौरान वह नजारा देखने को मिला जो इंग्लैंड टेस्ट टीम का पिछले कई सालों में सबसे बुरा रवैया था।

वहीं जसप्रीत बुमराह जब बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए तो एंडरसन ने उन्हें भी बाउंसर बॉल फेंकी, इस बीच बुमराह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और जोस बटलर ने काफी बहस की। हालांकि इंग्लैंड की ये नीति कारगार साबित नहीं हुई और बुमराह ने शमी के साथ मिलकर भारतीय टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। इसके साथ ही वॉन का मानना है कि कोच सिल्वरवुड के अहम मौके गंवाने के कारण ही इंग्लैंड के हाथों लॉर्ड्स टेस्ट निकला।

Tags

Next Story