Ind vs Eng: पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव की रिपोर्ट आई निगेटिव, जानें कब भरेंगे इंग्लैंड के लिए उड़ान?

Ind vs Eng: पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव की रिपोर्ट आई निगेटिव, जानें कब भरेंगे इंग्लैंड के लिए उड़ान?
X
पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा। अगर दोनों 24 घंटे में कोलंबो से लंदन के लिए रवाना होंगे तो 4-5 तारीख को वह लंदन पहुंचेंगे। जिसके बाद 10 दिन दोनों खिलाड़ियों को क्वारंटीन के नियम पूरे करने होंगे।

खेल। 4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng ) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) का आगाज होने जा रहा है। सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए खुशखबरी आई है, दरअसल टीम के दो रिप्लेसमेंट खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड (England) भेजा जाना है उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (Corona negative) आई है। रविवार को पृथ्वी शॉ (prithvi Shaw) और सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) का आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) हुआ जिसमें दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों खिलाड़ियों को अगले 24 घंटे के अंदर इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं।

वहीं सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है, दोनों खिलाड़ियोंं को 31 जुलाई को कोलंबो से इंग्लैंड के लिए रवाना होना था लेकिन बीच में वीकेंड (शनिवार और रविवार) होने के कारण कोलंबो में यूके एंबेसी बंद रहने के कारण उनका वीजा नहीं बन पाया। अब ये कहा जा रहा है कि सोमवार को 24 घंटे के अंदर दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

वहीं ईसीबी ने विशेष नियमों के अनुसार शॉ और सूर्यकुमार को लंदन पहुंचने की इजाजत दी है। बता दें कि इंग्लैंड में यूरो कप, भारतीय टीम का दौरा और विंबलडन जैसे कई इवेंट होने के कारण एथलीट्स को देश में आने की विशेष अनुमति मिली है। इसके मुताबिक दोनों भारतीय खिलाड़ियों को भी कोलंबो से लंदन पहुंचने की इजाजत मिली है।

तीसरे टेस्ट मैच से मिल सकता है मौका

इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा। अगर दोनों 24 घंटे में कोलंबो से लंदन के लिए रवाना होंगे तो 4-5 तारीख को वह लंदन पहुंचेंगे। जिसके बाद 10 दिन दोनों खिलाड़ियों को क्वारंटीन के नियम पूरे करने होंगे। यानी 14,15 अगस्त तक दोनों खिलाड़ियों का क्वारंटीन रहेगा, उसके बाद तीन दिन और दोनों को आइसोलेट रहना होगा जिस दौरान दोनों के 3-3 कोविड टेस्ट होंगे। यानी 17,18 तारीख तक टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही दोनों खिलाड़ियों को टीम से जुड़ने की अनुमति मिलेगी।

5 टेस्ट मैच का कार्यक्रम इस प्रकार है

4 अगस्त से 14 सितंबर तक इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी टीम , इसके साथ ही 4 अगस्त को पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट 12 अगस्त को लार्ड्स में होगा, तीसरा टेस्ट 25 अगस्त को हेडिंग्ले, 2 सिंतबर को चौथा टेस्ट केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा और आखिरी पांचवां टेस्ट 10 सिंतबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Tags

Next Story