Ind vs Eng: जो रूट की गेंदबाजी ने दिलाई माइकल क्लार्क की याद, भारतीय टीम ने 17 साल बाद झेला दूसरा कहर

खेल। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के स्पिनरों ने इंग्लैंड (England) को 112 रनों पर ढेर कर दिया। वहीं दूसरे दिन के मैच में भारत की टीम भी जल्दी ढह गई। हालांकि लग रहा था कि भारतीय गेंदबाजी की तरह ही उसकी बल्लेबाजी में भी कमाल देखने को मिलेगा। लेकिन पहले दिन का खेल खत्म होने तक सभी उम्मीद कर रहे थे, भारत 150 रनों की लीड ले लेगा। लेकिन उसने निराश किया। दरअसल दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत के एक-एक कर विकट गिरते चले गए। इस मैच में सबसे ज्यादा जिसने चौंकाया वह थे इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root)। जो पहले दिन बल्लेबाजी में तो नाकाम रहे लेकिन उन्होंने अपनी घूमती गेंदों से भारतीय टीम की जडें उखाड दीं। उन्होंने 8.2 ओवर में 5 विकेट लिए हैं वहीं 3 ओवर मेडन भी निकाले हैं। जिसके बाद उनकी इस तरह की गेंदबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों को ऑस्ट्रेलियाई (Australia) खिलाडी माइकल क्लार्क (Michael clarke) की याद दिला दी।
बता दें कि 2004 में मुंबई (Mumbai) में भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए माइकल क्लार्क ने 6 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट झटक लिए थे। हालांकि उस मैच में भारत की जीत हुई थी। वहीं अब इंग्लैंड की टीम ने भारत को पहली पारी में 145 रनों पर रोक दिया। फिलहाल ये डे नाइट टेस्ट मैच में किसी भी इंग्लैंड के गेंदबाज का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है।
भारत का ऐसे मैच में रिकॉर्ड?
उस समय भले ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्लार्क ने कमाल की गेंदबाजी की हो, लेकिन भारत ने उस मैच को जीत लिया था। बता दें कि उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 203 बनाए। इसके साथ ही अनिल कुंबले ने 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में भारत ने 205 रन बनाए। दरअसल भारत ने एक समय 5 विकेट पर 182 रन बना लिए थे। लेकिन उसके बाद माइकल क्लार्क ने 6 विकेट लेकर भारतीय टीम को 205 रन पर रोक दिया। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 93 रनेां पर आउट हो गई। उसी मैच में हरभजन सिंह ने 5 विकेट लिए थे। साथ ही अब तक 21 बार टेस्ट दो दिन में खत्म होने का भी रिकॉर्ड है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS