Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव, टीम की बढ़ी मुश्किलें

Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव, टीम की बढ़ी मुश्किलें
X
भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत और एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। फिलहाल दोनों खिलाड़ी ठीक हैं, वहीं ऋषभ पंत की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि दूसरा अभी भी आइसोलेशन (Isolation) में है उसका टेस्ट 18 जुलाई को होगा।

खेल। अगले महीने से भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) खेली जानी है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है, दरअसल भारतीय टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। फिलहाल दोनों खिलाड़ी ठीक हैं वहीं एक खिलाड़ी कई रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि दूसरा अभी भी आइसोलेशन (Isolation) में है उसका टेस्ट 18 जुलाई को होगा।

वहीं इस पूरे मामले पर पीटीआई से सूत्रों का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों में कई लक्षण नहीं हैं, जब वह पॉजिटिव पाए गए थे तो उनमें खांसी और जुकाम के हल्के लक्ष्ण थे। इसके सा ही जानकारी के मुताबिक दो खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं।

सूत्र का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि एक खिलाड़ी की निगेटिव रिपोर्ट आ गई है और दूसरे की रविवार को जांच होगी। हमें पूरी उम्मीद है कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह कैंप जॉइन कर लेगा।

वहीं जब उनसे पूछा गया कि बाकी के खिलाड़ी भी छुट्टियां मना रहे थे ऐसे में चिंता की कोई और बात तो नहीं तो सूत्र ने कहा कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह से ठीक हैं और उनकी नियमित जांच हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा, " फिलहाल, सभी ठीक हैं हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है।"

हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से अभी तक खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन साथ ही माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों में डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण हुआ है। यही कारण है कि ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है।

वहीं बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने खिलाड़ियों के लिए पत्र लिखकर उन्हें भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की हिदायत दी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविडशील्ड सिर्फ सुरक्षा करती है वायरस से पूरी तरह से बचाव नहीं करती है।

इसके साथ ही भारतीय टीम को 20 जुलाई से 22 जुलाई के बीच काउंटी चैंपियनशिप इलेवन के खिलाफ तीन दिन प्रैक्टिस मैच खेलने उतरेगी। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने ईसीबी से काउंटी चैंपियनशिप प्रैक्टिस मैच कराने का अनुरोध किया था।

Tags

Next Story