टी20 सीरीज जीतकर कप्तान विराट कोहली ने बना दिए कई रिकॉर्ड, फिंच और केन विलियमसन का तोड़ा Record

टी20 सीरीज जीतकर कप्तान विराट कोहली ने बना दिए कई रिकॉर्ड, फिंच और केन विलियमसन का तोड़ा Record
X
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली। साथ ही कप्तान विराट कोहली ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

खेल। शनिवार को हुए भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांचवें और आखिरी टी20 मैच (5th T20 match) में भारत ने इंग्लैंड को 36 रन से मात दे दी। जहां एक ओर भारत ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया, वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए। दरअसल टी20 मैचों में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) की जगह पांचवें मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ कप्तान कोहली खुद ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतरे। जिसके बाद कप्तान कोहली की ये रणनीति काम कर गई और उन्होंने ना सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली बल्कि, भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला। बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाते हुए इस प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया। जिसके बाद इंग्लैंड को 225 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन मेहमान टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 188 रन ही बना पाई। और 36 रन से मैच तो गंवाया ही साथ में सीरीज भी गंवा दी।

वहीं इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली को इस सीरीज में 231 रन बनाने के कारण 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने वाले वह चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा ये अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं।

केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपने खेल का दमदार प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने 5 मैचों में 115.50 की औसत से कुल 231 रन बनाए। जिसमें तीन फिफ्टी भी शामिल हैं। कप्तान कोहली ने इन मैचों में 20 चौके और 9 छक्के भी जड़े। इस सीरीज में उन्होंने पहले मैच में 0, दूसरे मैच में 73, तीसरे मैच में 77, चौथे मैच में सिर्फ 1 रन के साथ ही पांचवें मैच में 80 रनों की पारी खेली। जिसके बाद उन्होंने 231 रन बनाते हुए केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही वह टी20 अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। बता दें कि केएल राहुल ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में 224 रन बनाए थे।

अबतक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

231 रन- विराट कोहली विरुद्ध इंग्लैंड- 2021 (5 पारियां)

224 रन- केएल राहुल विरुद्ध न्यूजीलैंड- 2020 (5 पारियां)

223 रन- कोलिन मुनरो विरुद्ध वेस्टइंडीज- 2018 (3 पारियां)

222 रन- हैमिल्टन मसकजादा विरुद्ध बांग्लादेश- 2016 (4 पारियां)

एरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा

अब विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन फिंच और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए ये कामयाबी अपने नाम की।

T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन

1502 रन- विराट कोहली

1462 रन- आरोन फिंच

1383 रन- केन विलियमसन

इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी सबसे अच्छी व्यक्तिगत पारी खेली। उन्होंने नाबाद रहते हुए 80 रन की शानदार पारी खेली। साथ ही 17 मैचों में 44.38 की औसत से कुल 577 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 136.72 का रहा है।





Tags

Next Story