Ind vs Eng: रोहित शर्मा के खेल को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हुए विराट कोहली, Video वायरल

खेल। 4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में रहकर जमकर तैयारी कर रही है। इसी के चलते पिछले दो अगस्त को भी टीम ने काफी पसीना बहाया, इस दौरान भारत को बड़ा झटका लगा। दरअसल मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बॉल सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के सिर में जा लगी जिस कारण वह चौटिल हो गए। इसके साथ ही वह सीरीज से बाहर भी हो गए।
वहीं नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम काफी मौज मस्ती भी करती रहती है। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक मजेदार खेल कराया, उस खेल में टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। इसे देखकर कप्तान कोहली की भी हंसी नहीं रुकी। रोहित शर्मा ने इसके बाद अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कीं। साथ ही उन्होंने अपने इस पोस्ट के जरिए इंग्लैंड टीम को चेतावनी भी दे डाली, दरअसल उन्होंने लिखा, " प्रॉसेस एंजोय करो, बाकी देख लेगें।"
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा काफी फिट नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी पोस्ट पर यूजर्स काफी कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने भी ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में रोहित शर्मा को कहते हुए सुना जा सकता है कि ये बहुत आसान गेम है। बता दें कि रोहित ने जो खेल कराया उसमें एक खिलाड़ी टेनिस रैकेट से कॉस्को बॉल को हिट करता है और बाकी के खिलाड़ी उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागते हैं। वहीं इस तरह का गेम खेलते हुए कप्तान कोहली खुद को रोक नहीं पाते हैं और वह हंसने लगते हैं।
Fun 😎
— BCCI (@BCCI) August 2, 2021
Practice 👌
Laughter 😀
DO NOT MISS as @ImRo45's unique game leaves #TeamIndia in splits 😆 - by @RajalArora
Watch the full video 🎥 ⬇️ #ENGvIND https://t.co/2wvMB2m2Q8 pic.twitter.com/BqHMZ9uvfg
बता दें कि भारत-इंग्लैंड की इस सीरीज के साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC ) का दूसरा सीजन भी शुरु हो जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज की शेड्यूल
पहला टेस्ट- 4-8 अगस्त को नॉटिंघम में दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
दूसरा टेस्ट- 12-16 अगस्त को लंदन में दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
तीसरा टेस्ट- 25-29 अगस्त को लीड्स में दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
चौथा टेस्ट- 02-06 सितंबर को लंदन में दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
पांचवां टेस्ट- 10-14 सितंबर को मैनचेस्टर में दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS